तहलका न्यूज,बीकानेर। अभी तक सुस्त चल रहा चुनाव प्रचार मंगलवार से गति पकड़ने की संभावना जताई जा रही है। उसका बड़ा कारण जिले में बड़े नेताओं के दौरे है। जिसकी शुरूआत रालोपा सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल करने जा रहे है। जो बीकानेर पूर्व के प्रत्याशी एड मनोज विश्नोई के समर्थन में प्रचार करने 15 नवम्बर को बीकानेर आ रहे है। इनकी यहां जनसभा भी हो सकती है। वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का भी एक बार फिर बीकानेर दौरा प्रस्तावित है। वहीं राहुल गांधी बीकानेर संभाग की नोहर विधानसभा में 16 को रहेंगे। जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीकानेर विधानसभा पूर्व और पश्चिम में रोड शो करने की स्वीकृति दे दी है। इसके लिए 16 और 17 तारीख दी गई है। संभव है गहलोत 17 को बीकानेर में रोड शो करें। इस बीच प्रियंका गांधी के भी बीकानेर में रोड शो ने की कोशिश तेज हो गई है। हालांकि, राहुल के इस राजस्थान दौरे में बीकानेर आने की संभावना खत्म होती नजर आ रही है।

21 को मोदी व 22 को आएंगे नड्डा
दीपावली के बाद प्रदेशभर में विधानसभा चुनाव सरगर्मियां तेज होने वाली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 नवम्बर को बीकानेर संभाग के पीलीबंगा आएंगे, जहां एक जनसभा को संबोधित करने के बाद वापस दिल्ली लौट जाएंगे। वहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा चुनाव प्रचार थमने से ठीक एक दिन पहले 22 नवम्बर को बीकानेर की तीन सीटों पर प्रभाव डालने की कोशिश करेंगे। नड्डा श्रीडूंगरगढ़ में सभा के बाद रात्रि विश्राम बीकानेर शहर में करेंगे।केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 नवम्बर को बीकानेर संभाग के दौरे पर रहेंगे। पीलीबंगा के आसपास भी आमसभा हो सकती है, जहां कुछ और विधानसभाओं के कार्यकर्ता भी पहुंच सकते हैं। 22 नवम्बर को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा भी बीकानेर आ रहे हैं। वो श्रीडूंगरगढ़ में प्रत्याशी ताराचंद सारस्वत के पक्ष में आमसभा करेंगे। शाम को बीकानेर शहर पहुंचेंगे, जहां बीकानेर पूर्व और पश्चिम के प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे।