तहलका न्यूज,बीकानेर।खुदकशी के खिलाफ बीकानेर पुलिस का सशक्त प्रयास के तहत चलाये जा रहे अभियान के तहत मुक्ता प्रसाद थाने में गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें आईजी ओमप्रकाश,एसपी तेजस्वनी गौतम मौजूद रहे। इस दौरान वर्तमान में बढ़ रही आत्महत्या की घटनाओं के मध्यनजर विचार विमर्श किया। दोनों पुलिस अधिकारियों ने कहा कि जवान अपनी समस्याएं अपने अधिकारियों को बताएं ताकि उनका समाधान हो सके। हतोउत्साहित होना किसी समस्या का समाधान नहीं है। पुलिसकर्मियों के द्वारा आत्महत्या की घटनाआंे को गम्भीरता से लेते हुए प्रत्येक मुलाजमानों की समस्याआंे को सुना गया एवं समस्याओं के उचित निराकरण का आवश्वासन दिया। साथ ही आमजन की सेवा के लिये अपने आपको सुरक्षित रखते हुए जनता की समस्याओं का समाधान करने की बात कही। इस मौके पर सीओ सिटी हिमांशु शर्मा,थानाधिकारी सुरेश कुमार भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व जवानों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। गौरतलब रहे कि पिछले एक माह में पुलिस के दो जवानों ने आत्महत्या कर ली। जिसके बाद पुलिस ने अपने ही विभाग से खुदकशी के खिलाफ अभियान की शुरूआत की है।