तहलका न्यूज,बीकानेर। रुद्र अवतार भगवान भैरव का प्राकट्य दिवस भैरव अष्टमी पर्व 12 नवंबर को मनाया जाएगा। घर-घर और भैरव मंदिरों में अभिषेक,पूजन,श्रृंगार,छप्पन भोग,महाआरती सहित विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान होंगे। भैरवाष्टमी को लेकर शहर के विभिन्न मंदिरों में रंग रोगन, सफाई और सजाने का क्रम शुरु हो गया है। भैरवाष्टमी के दिन अलसुबह से मध्यरात्रि बाद तक भैरव प्रतिमाओं का अभिषेक,पूजन,आरती, स्त्रोत पाठ,मंत्र जाप,स्तुती गान होगा। ज्योतिषाचार्य पंडित राजेन्द्र किराडू के अनुसार मार्गशीर्ष कृष्णा अष्टमी के दिन भैरव अष्टमी पर्व मनाया जाता है। रुद्र अवतार भैरव का तेल से रुद्राभिषेक कर तेल,सिंदूर,बर्ग,मालीपाना सहित विविध पूजन सामग्री से पूजन किया जाता है। इस दिन भैरव अष्टोत्तर शतनाम स्त्रोत से विशेष अभिषेक किया जाता है। भैरव पुरश्चरण,मंत्र जाप,भैरव चालीसा और स्तुती गान व भजनों के आयोजन होंगे।

मंदिरों में होंगे धार्मिक अनुष्ठान
भैरवाष्टमी के दिन शहर में स्थित भैरव मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठानों के आयोजन होंगे। बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन पूजन के लिए पहुंचेंगे। श्री कोडमदेसर भैरव,श्री तोलियासर भैरव,श्री सियाणा भैरव,श्री सीसा भैरव के विभिन्न मंदिरों में अभिषेक,पूजन,आरती,महाप्रसाद के आयोजन होंगे। गोकुल सर्कल स्थित कोडाण-सियाणा भैरव मंदिर,नत्थूसर गेट अंदर स्थित तोलियासर भैरव मंदिर,नथानी सराय स्थित कोडाणा भैरव,फूंभड़ा पाटे के पास स्थित बालकिया भैरव,झंवरों का चौक,तेलीवाड़ा चौक,रत्ताणी व्यास चौक,लक्ष्मीनाथ मंदिर घाटी स्थित भैरव मंदिर,तोलियासर भैरव मार्केट स्थित तोलियासर भैरव मंदिर,पारीक चौक स्थित सीसा भैरव मंदिर,बारह गुवाड ओझा गली स्थित सियाणा भैरव मंदिर,छंगाणी मोहल्ला सियाणा भैरव मंदिर,बिस्सा चौक,लालाणी व्यास चौक,जस्सूसर गेट,राजरंगा बगेची,सिटी लाईट गली,प्रकाश चित्र के पीछे,रामपुरिया कॉलेज के पीछे,जूनागढ़ स्थित भैरव मंदिर,मुरलीधर व्यास कॉलोनी,सुजानदेसर,श्रीरामसर,करमीसर,एम एन अस्पताल के पास,गोपेश्वर बस्ती,एम एम ग्राउण्ड रोड,धर्मनगर द्वार के पास सहित विभिन्न स्थानों परस्थित भैरव मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठान होंगे।

पोस्टर का विमोचन
सूरदासाणी बगेची स्थित कोणाडा नाथ भैरव मंदिर में त्रि दिवसीय भैरवाष्टमी मनाई जाएगी। जिसके पोस्टर का आज विमोचन किया गया। आयोजक राजकुमार पुरोहित ने बताया कि 10 नवम्बर को हरियाणी व फलों का श्रृंगार किया जाएगा। वहीं 11 नवम्बर को दीपमाला होगी। 12 नवम्बर को महाभिषेक कर महाप्रसाद चढ़ाया जाएगा। इस दिन भैरवनाथ का तेलाभिेषक किया जाएगा तथा विशेष श्रृंगार होगा। पोस्टर विमोचन अवसर पर राज कुमार पुरोहित,अमित कुमार पुरोहित,प्रवीण चुरा,कैलाश पुरोहित,मनोज पुरोहित,राधे श्याम पुरोहित,राजा बाबू,कन्हैया लाल पुरोहित,किशन व्यास सहित अनेक भक्तगण मौजूद रहे।