

नई दिल्ली |भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या द्वारा संगठनात्मक दृष्टि से एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए देव किशन मारू को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है।यह नियुक्ति भारतीय जनता युवा मोर्चा के संगठन को सुदृढ़ करने,युवाओं की प्रभावी भागीदारी सुनिश्चित करने तथा पश्चिम बंगाल में पार्टी के जनाधार को और अधिक मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। देव किशन मारू संगठनात्मक कार्यों का अनुभव रखते हैं और उन्हें युवाओं के साथ संवाद, बूथ सशक्तिकरण एवं चुनावी समन्वय की जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं।भाजयुमो नेतृत्व को पूर्ण विश्वास है कि उनके मार्गदर्शन एवं सक्रिय भूमिका से पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में संगठन को नई ऊर्जा मिलेगी तथा युवाओं में राष्ट्रवादी विचारधारा को और व्यापक समर्थन प्राप्त होगा।इस अवसर पर देव किशन मारू ने राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे संगठन द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारी को पूर्ण निष्ठा,समर्पण और प्रतिबद्धता के साथ निभाएंगे तथा पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी और भाजयुमो को मजबूत करने हेतु निरंतर प्रयासरत रहेंगे।
