तहलका न्यूज़ ,बीकानेर।मास्टर बच्ची क्लब समिति द्वारा आज क्लब कार्यालय में स्व रामेश्वर डूडी के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की एवं क्लब के पदाधिकारियों ने श्रद्धांजलि दी।क्लब के अध्यक्ष सुनील बांठिया ने बताया कि डूडी मास्टर बच्ची क्लब प्रतियोगिता से कई वर्षों तक अध्यक्ष के पद पर जुड़े रहे ।सचिव भरत पुरोहित ने बताया कि रामेश्वर जी न केवल एक समाजसेवी एक नेता ही नहीं बल्कि एक खेल प्रेमी भी थे, जिन्होंने सदैव खेलो को बढ़ावा दिया । शिवाजी आहूजा ने बताया कि डूडी साहब का जाना न केवल राजनीति जगत में भारी क्षति है वरन खेल जगत में भी क्षति है ।डूडी साहब को कार्यालय में श्रद्धांजलि देने के लिए बुंदेला सिंह,श्याम चुरा,हारून राठौड़,नवल कल्ला, श्रीगोपाल व्यास,चंदू पनीया,रमेश जाजड़ा,प्रेम रतन पुरोहित,केशव पुरोहित,अशोक छंगाणी,त्रिभुवन ओझा, महावीर शर्मा,शिव कुमार,रहतमत अली,विनोद जागा,कमरूदीन,अभिषेक,अनिल,दिनेश,शेखर,पवन आदि उपस्थित रहे एवं दिवगंत पुण्यात्मा की शांति हेतु प्रार्थना कर ईश्वर अपने श्री चरणों में स्थान देवे एवं इस दुख की घड़ी में परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति एवं संबल प्रदान करे ।