तहलका न्यूज,बीकानेर। श्री श्री 1008 बाबा रामदेव सेवा समिति के व्यवस्थापक लक्ष्मण सिंह राजपुरोहित ने बताया कि  रथखाना कॉलोनी 4 नम्बर गली स्थित बाबा रामदेव जी मंदिर के आगे से मास्टर सेवा संघ एवं सूरज सेवा संघ के रामदेवरा के रास्ते लगने वाले सेवा लंगर शिविर टीम को सेवा संघ के सतीश कुमार खत्री,प्रेम खत्री,नरेंद्र खत्री,बीजेपी नेता अनिल पाहुजा,बैंक कर्मचारी नेता सुनील दत्त नागल,सदर थाना के द्वितीय पुलिस अधिकारी ने झंडी दिखाकर रवाना किया। भंडारे में सेवादारों के रूप में लक्ष्मण सिंह राजपुरोहित,मानसिंह राजपुरोहित,सैय्यद अख्तर,शाकिर हुसैन चौपदार,सुनील राजपुरोहित,भूपेंद्र देवड़ा,मनोज कुमार भाटिया,पंकज खत्री,पियूष व्यास,मुकेश सुखेजा,योगेश सुखेजा,विक्रम मोदानी,आशीष खत्री,अमित खत्री एवं मनीष खत्री आदि अपनी सेवाएं देंगे एवं पानी की सेवा टैंकर ड्राइवर राजु विश्नोई अपनी देंगे। मास्टर सेवा संघ एवं सूरज सेवा संघ के सतीश कुमार खत्री,प्रेम कुमार खत्री,नरेंद्र कुमार खत्री ने बताया कि बाबा रामदेव जी मेले के पैदल यात्री संघों के लिए ये चार दिवसीय सालाना सेवा लगायी जा रही है।जिसमें पहले दिन 25 अगस्त को दियातरा,दूसरे दिन 26 को राणेरी ट्यूबवेल,तीसरे एवं चौथे दिन दाता हरिराम जी गोशाला भाप हाईवे रोड़ लगाया जायेगा। जिसमें चाय,पकोड़ी,बिस्कुट,भोजन,आईसक्रीम,गबागब,ठंडा जल,मेडिकल सेवा उपलब्ध करवाई जाएगी इस सेवा के सहयोग हेतु मास्टर संघ एवं  सूरज संघ  का आभार जताया।