तहलका न्यूज,बीकानेर। गर्मी से राहत की फुहारों के बीच एजी ग्रुप लेकर आया है भव्य पूल पार्टी। 12 जून को जयपुर-जोधपुर बाइपास पर स्थित मुस्कान होटल एंड रिसोर्ट पर होने वाली इस पूल पार्टी में अपनों के साथ लाइव संगीत और आनंद ले सकते है। पार्टी के दौरान नहाने की मस्ती के साथ साथ लाइव म्यूजिक,पूल कांटेस्ट और फ्री डिनर की व्यवस्था की गई है। इसमें सिंगल,कंपल और फैमिली के लिये अलग अलग व्यवस्था की गई है। अधिकार जानकारी के लिये नीचे दिए गये नंबरों पर संपर्क कर सकते है।

कॉन्टेक्ट अरुण 8619218927
वीर जी बीकानेरी 7568111162
घनश्याम 7230025444