तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले में बढ़ रही मौसमी बीमारियों को देखते हुए यश होम्यो की ओर से कोलासर गांव में होम्योपैथी चिकित्सा पद्वति से इलाज का नि:शुल्क जांच शिविर लगाया गया। जिसका शुभारंभ सरपंच राधेश्याम उपाध्याय,सेवानिवृत्त शिक्षक सतीश चंद्र व्यास व शारीरिक शिक्षक रामेश्वर मारू ने किया। इस मौके पर सरपंच उपाध्याय ने कहा कि ऐलपैथिक चिकित्सा पद्वति के साथ साथ होम्योपैथी भी कारगर चिकित्सा पद्वति से है। जिससे अनेक रोगों के जड़ से इलाज होते है। ऐसे में यश होम्यो की ओर से ग्रामीण अंचलों में इस प्रकार के शिविर लगाना लाभकारी साबित होगा। शिविर में डॉ चारूल व्यास ,होम्यो छात्र हृषिकेश व्यास,ब्रह्मदत्त व्यास आदि ने सेवाएं दी। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाओं सहित ग्रामीणों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। शिविर संचालक ब्रह्मदत्त व्यास ने बताया कि शिविर में 150 से ज्यादा लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लेकर परामर्श लिया।