तहलका न्यूज,बीकानेर। बीकानेर से अजमेर पैदल यात्री जाने वालों के लिए मेडिकल सेवा डॉक्टर साबिर पवार द्वारा पूरे रास्ते में दी जाएगी। जिसमें मेडिकल दवाइयां के अलावा बैंडेज और डॉक्टर द्वारा इंजेक्शनऔर सभी प्रकार के मेडिकल सेवा  के अंदर उपलब्ध करवाई जाएगी। आज सुबह 11:00 बजे पूर्व महापौर हाजी मकसूद अहमद द्वारा हरी झंडी दिखाकर वेन को रवाना किया। डॉक्टर शब्बीर पवार ने बताया कि इस अवसर पर गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। वह संस्था के पदाधिकारी भी साथ में थे। इस अवसर पर जावेद परिहार,अनवर अजमेरी,खुर्शीद अहमद,गुलाम दस्तगीर,मोहम्मद दीन माणक चौहान,अरमान अली मनोज,नियाज हसन इकबाल चौहान,मेहबुब रगरेज मासुम भाटी मोजुद रहे। डा साबीर पवार ने बताया यह सेवा 33 साल से निरन्तर प्रदान कर रही हे।