तहलका न्यूज़,बीकानेर। राजस्थान में आज आसमान में हल्के बादल छाने के साथ ही तापमान में बढ़ोतरी हुई। जयपुर, सीकर, उदयपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर समेत तमाम शहरों में न्यूनतम तापमान में 2 से लेकर 4 डिग्री सेल्सियस का इजाफा हुआ। बादलों के कारण आज शहरों में सुबह 11 बजे तक हल्की धुंध रही, लेकिन दोपहर बाद आसमान साफ होने लगा। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अरब सागर से आए इन बादलों के समूह के कारण आज राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में इस तरह का मौसम रहा।जयपुर मौसम केन्द्र की रिपोर्ट के मुताबिक आज सबसे कम तापमान हनुमानगढ़ के संगरिया में 11.1 डिग्री सेल्सियस रहा। इसी तरह सीकर के फतेहपुर में 12, झुंझुनूं के पिलानी में 12.1 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ। उदयपुर में आज न्यूनतम तापमान करीब 3.6 डिग्री सेल्सियस बढ़कर 15 से ऊपर चला गया। कल यहां न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस था।यही स्थिति सीकर जिले में रही जहां न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस बढ़कर 14 पर पहुंच गया। सीकर में कल न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था, जो जिले में इस सीजन का सबसे कम तापमान था। जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, बारां में आज रात का तापमान 17 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा।
जयपुर में भी धुंध से बढ़ा तापमान
जोधपुर, उदयपुर, बाड़मेर, अजमेर के अलावा जयपुर में भी आज सुबह धुंध और हल्के बादल छाए रहे। जयपुर में आज न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस बढ़कर 17.8 पर पहुंच गया। जयपुर में आज सुबह ठंड का असर थोड़ा कम रहा। वहीं, सर्द हवाएं कम चलने से पॉल्यूशन लेवल भी 200 के ऊपर रहा।