तहलका न्यूज़,जयपुर, मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में आने वाला एक सप्ताह तक मौसम शुष्क बना रहेगा। मौसम में घुली ठंडक अब दिनों दिन कम होती जा रही है। स्थानीय मौसम तंत्र में बदलाव नहीं होने और विंड पैटर्न नहीं बदलने से पहाड़ों से होकर मैदानों तक पहुंचने वाली सर्दी फिलहाल थमी हुई है। : मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में आने वाला एक सप्ताह तक मौसम शुष्क बना रहेगा। मौसम में घुली ठंडक अब दिनों दिन कम होती जा रही है। स्थानीय मौसम तंत्र में बदलाव नहीं होने और विंड पैटर्न नहीं बदलने से पहाड़ों से होकर मैदानों तक पहुंचने वाली सर्दी फिलहाल थमी हुई है। दूसरी तरफ मौसम केंद्र ने भी आगामी सप्ताहभर प्रदेश में मौसम शुष्क रहने और दिन व रात के तापमान में उतार चढ़ाव रहने का अंदेशा जताया है। ऐसे में सप्ताहभर मौसम में गर्माहट महसूस होना तय है।
सैलानियों का रास आ रही माउंट आबू की हसीन वादियां
पर्यटन स्थल माउंट आबू की हसीन वादियों के मनभावन नजारे देश विदेश से आने वाले सैलानियों को खासे रास आ रहे हैं। सवेरे गुलाबी ठंडक, सूरज उगने के गुनगुनी धूप, पक्षियों की चहचहाट, आकर्षण का केंद्र ऐतिहासिक नक्की झील, वन्यक्षेत्र के इर्दगिर्द की पगडंडियों से दृष्टिगोचर होती हरी भरी पहाडिय़ों के मध्य प्राकृतिक सौंदर्य की अनुपम छटा पर्यटकों को बरबस अपनी ओर आकर्षित कर लेती है।