तहलका न्यूज,बीकानेर।भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय विधायक प्रवास योजना के तहत आज प्रवासी विधायक हरेंद्र सिंह तेवतिया ने जोशीवाड़ा में विभिन्न सामाजिक लोगों से मुलाकात कर भाजपा आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को मजबूत करने को लेकर चर्चा की। इस दौरान अपने संबोधन में तेवतिया ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार के इस कार्यकाल में अपराधों में राजस्थान एक नंबर पर पहुंच गया है। इस पौने पांच साल में सरकार ने पेपर लीक कर युवाओं से छलावा किया है। इतना ही नहीं राहत कैंप के जरिये लोगों के लिये आफत पैदा की। उन्होंने भाजपा की उपलब्धियों के नाम पर आमजन को भाजपा के पक्ष में वोट देने के लिये प्रेरित करने की बात कही। इस दौरान विधानसभा प्रभारी गोपाल मारू,महामंत्री नरेश नायक,कर्मचारी नेता दिलीप जोशी,शंकर पुरोहित,कमल श्रीमाली,दिनेश कल्ला,सुशील पुरोहित,रवि स्वामी,मोहनलाल,वेद प्रकाश,दुर्गादास किराडू,टीपू रहमान,मुश्ताक अहमद,हरि किशन,सुनिल पुरोहित,महेंद्र हर्ष भरत जोशी,सैयद अली,जितेंद्र,नरेंद्र आचार्य,दुर्गादास आचार्य,साहिल बोड़ा,राहुल,कमल आचार्य,अनिल हर्ष,विजय जोशी,समाजसेवी बृजमोहन आचार्य,प्रहलाद आचार्य,किशन लाल जोशी,किशन घंटी,सनी व्यास,संगीत कलाकार मौसिन खान,हसमत अली,अमान अली,नावेद आबिद सहित सैकडो लोगों ने हरेंद्र सिंह का पंच निवास राज दरबार मंे दिलीप जौशी के सर्मथन में स्वागत किया।
कार्यकर्ताओं के बल पर ही आज देश में भाजपा की सरकार