


तहलका न्यूज,बीकानेर।जोड़ बीड़ आवासीय योजना के आवंटियों द्वारा आज कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा को विस्तृत ज्ञापन सौंपा गया।जिसमें 17 वर्षों से लंबित मूलभूत सुविधाओं,मृत पशु डंपिंग का स्थानांतरण,सड़क,सीवरेज,स्ट्रीट लाइट,पेयजल तथा सुरक्षा जैसी समस्याओं को तत्काल समाधान के लिए चिन्हित किया गया है।मुलाकात के दौरान सुमित गोदारा ने आश्वासन दिया कि जल्द ही जोड़ बीड़ में एक मीटिंग आयोजित करवाई जाएगी।जिसमें बीडीए के सक्षम अधिकारियों को भी शामिल किया जाएगा।साथ ही अधिकारियों से अब तक हुई प्रगति रिपोर्ट ली जाएगी और आगे के लिए स्पष्ट व समयबद्ध दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे।उन्होंने यह भी कहा कि जोड़ बीड़ के प्रति मेरा सकारात्मक रुख पहले की तरह ही बरकरार है। इस क्षेत्र का विकास प्राथमिकता में है और भुगतान तिथि को आगे बढ़ाने के लिए प्रयास किए जाएंगे।ज्ञापन में यह भी उल्लेख है कि जोड़ बीड़ क्षेत्र में हजारों परिवार रहने की आस लगाए बैठे हैं और आज भी बुनियादी सुविधाओं के इंतजार में हैं।जनता ने मांग की है कि प्रशासन इस क्षेत्र को स्वच्छता,सुरक्षा और विकास के मॉडल क्षेत्र के रूप में विकसित करें।

