



तहलका न्यूज,बीकानेर।जिले के खाजूवाला थानान्तर्गत एक नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। आरोपी युवक पेट दर्द का बहाना बनाकर 15 वर्षीय किशोरी को दवाई दिलाने के नाम पर ले गया और अपनी बहन के घर में दो लोगों ने वारदात को अंजाम दिया।थानाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि पीडि़ता के भाई की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। पीडि़ता और उसका भाई ईंट भट्टे पर काम करते हैं। आरोपी युवक,जो वहीं काम करता है, लड़की को खाजूवाला ले जाने की बात कहकर रावला ले गया। वहां उसकी बहन ने पीडि़ता के कपड़े बदलवाए और फिर आरोपी के दो बहनोइयों ने गैंगरेप किया।परिजनों को जब पता चला कि लड़की को रावला ले जाया गया है, तो वे तुरंत वहां पहुंचे और उसे वापस लाए। पीडि़ता ने अपने साथ हुई वारदात की जानकारी दी,जिसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई।पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत दो पुरुषों और एक महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच डीएसपी अमरजीत चावला करेंगे।