तहलका न्यूज,बीकानेर । बीकानेर शहरी क्षेत्र के साथ साथ नजदीक के गांवों को अब स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक और बेहतर विकल्प मिलेगा। नत्थूसर बास के मुख्य मार्ग पर रविवार को एम.एम मल्टी स्पेशिलिटी हॉस्पिटल का शुभारंभ होने जा रहा है। हॉस्पिटल प्रबंधक रोहित श्रीमाली,सुषिर सिंह भाटी ने बताया कि एम.एम हॉस्पिटल का उद्घाटन रविवार दोपहर को 1 बजे जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर के कुलपति डॉक्टर लोकेश शेखावत,प्रदीप शेखावत( वरिष्ठ पत्रकार), बीजेपी शहर जिलाध्यक्ष विजय आचार्य और विप्र बोर्ड के सदस्य राजकुमार किराडू के हाथों होना है। वही कल के शुभारंभ के अवसर पर मो. साबिर, डॉ राहुल हर्ष, सीएमएचओ डॉ मो. अबरार पंवार और डॉ बी के बिनावरा मुख्य अतिथि होंगे। श्रीमाली ने बताया कि सभी बेहतर सुविधाओं के साथ हर मरीज की बेहतर सेवा के उद्देश्य के साथ इस हॉस्पिटल का शुभारंभ किया जा रहा है। वही इस हॉस्पिटल में फिजिशियन, स्त्री रोग विशेषज्ञ, नाक, कान गला रोग विशेषज्ञ, अस्थि रोग विशेषज्ञ, चर्म रोग विशेषज्ञ व फिजियोथेरेपिस्ट की सुविधा मिलेगी। साथ ही सभी तरह की जांच व 24 घंटे मेडिकल सुविधा का लाभ शहरवासी ले सकेंगे।