तहलका न्यूज,बीकानेर। अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्ेदश्य से जिला पुलिस की ओर से जिले भर में थानावार एरिया डोमिनेशन की कार्रवाई की गई। शहर के कोटगेट व बीछवाल थानान्तर्गत की गई कार्रवाई में डेढ़ दर्जन से ज्यादा आरोपियों को पकड़ा गया है। इसमें चालानशुदा,आदतन,सामान्य प्रकरणों,स्थाई वारंटी,आरपीजीओ एक्ट के अपराधी शामिल है। एक दिवसीय अभियान के तहत तीन टीमों का गठन कर 16 पुलिस अधिकारी व जवानों द्वारा 29 स्थानों पर दबिश दी गई। इसमें कोटगेट थाना पुलिस ने कोड कॉलोनी निवासी विक्रम कोडा,भगवानपुरा बस्ती निवासी मनोज ब्राह्मण,आदिल,किसमीदेसर निवासी अशोक गहलोत,वाल्मिकी बस्ती बड़ी गुवाड़ निवासी प्रशांत,नोखा रोड निवासी लीलाधर गहलोत,सूर्य नगर निवासी महावीर अग्रवाल,नवरतन अग्रवाल,हनुमानमंदिर के सामने पंकज रामावत,मनोज,सुनारों की गुवाड़ निवासी ललित सोनी,व्यापारियान मोहल्ला निवासी मो अहमद,बान्द्रराबास निवासी शाकिर,चौधरी कॉलोनी निवासी मनोज जाट को पकड़ा गया है। कार्रवाई करने थानाधिकारी मनोज शर्मा के नेतृत्व में की गई।वहीं बीछवाल थाना पुलिस ने चार अलग अलग टीमों का गठन कर दबिश दी। जिसमें अनुसंधानिक हत्या प्रकरण के आरोपी इन्द्रा कॉलोनी निवासी भवानी सियोता,सूरतगढ़ निवासी गौरीशंकर नायक,आबकारी अधिनियम में हदां निवासी अजीतसिंह,13 आरपीजीओं में दो अभियोग में चार आरोपी को गिरफ्तार कर उनसे 650 रूपये बरामद किये है। इसके अलावा एमवी एक्ट में एक,60 पुलिस एक्ट में तीन,अन्य एमवी एक्ट में 30 तथा एक निवारक कार्रवाई की है।