तहलका न्यूज,बीकानेर। आपसी विवाद के फैसले की नकल लेने उपखंड कार्यालय बीकानेर आई नापासर निवासी राजू देवी के साथ मारपीट का परिवाद सदर थाने में पेश किया गया है। इस मारपीट का विडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। परिवाद में राजूदेवी ने बताया है कि 2 दिसम्बर को शाम पौने पांच बजे जब वह एसडीएम कार्यालय से निकली तो वहां पहले से मौजूद शिव सुथार,सुमन सुथार व लक्ष्मी देवी सुथार ने उस पर हमला कर दिया। इस दौरान शिव सुथार ने मेरा हाथ पकड़कर मेरा गला पकड़ लिया व सुमन के हाथ में नुकेली हथियारनुमा वस्तु से मेरे हाथ तथा मुंह पर वार किया। जिससे मेरे चोटें आई है। परिवादिया ने पुलिस को बताया है कि शिव सुथार,सुमन सुथार व लक्ष्मीदेवी के खिलाफ मामला दर्ज कर न्याय दिया जावें। जानकारी मिली है कि राजूदेवी व उनके साथ मारपीट करने वाले एक दूसरे के रिश्तेदार है। इसमें दो महिलाओं में एक राजूदेवी की ननद और एक सास बताई जा रही है।