तहलका न्यूज,बीकानेर। स्थानीय शास्त्री नगर कार्यालय में सर्व मानव कल्याण समिति द्वारा देहदान तथा अंगदान जागृति हेतु आयोजित की जा रही संगोष्ठी के पोस्टर विमोचन किया गया। समिति के अध्यक्ष डॉ.राकेश रावत ने बताया कि 29 दिसंबर को सामुदायिक भवन पवनपुरी दक्षिण विस्तार के सामने दोपहर तीन से पांच बजे तक इसका आयोजन किया जाएगा। पोस्टर विमोचन पर समाज सेवी डॉ.अर्पिता गुप्ता ने कहा अंगदान का संकल्प लेना एक महान कार्य है।अंगदान से एक व्यक्ति अपने निधन के बाद भी समाज की सेवा कर सकता है। इस वर्ष जिस परिवारों ने अपने परिजनों की  देह को मेडिकल शिक्षा हेतु देहदान किया, जिन लोगों ने देहदान का प्रण लिया और जिन परिवारों ने अंगदान किए हैं उनका परिचय तथा उनसे वार्तालाप की जाएगी। इस संदर्भ में किसी को किसी प्रकार की भ्रांति भी हो तो उसका भी निवारण करने का मौका मिलेगा।सचिव प्रवीण चावला ने बताया कि समिति ने 2017 से अपना कार्य शुरू किया है तथा अब तक 138 व्यक्ति देहदान का संकल्प ले चुके हैं तथा इनमें से आठ का देहदान किया भी जा चुका है।समिति के नरेंद्र पारीक ने बताया कि इसके साथ-साथ अंगदान का संकल्प भी 78 व्यक्ति ले चुके हैं। कार्यकारिणी की बैठक में सुनील गुप्ता,नरेंद्र पारीक,नीरज रावत,अंजू सोनी,ज्योत्सना,लता चावला तथा जावेद जोइया ने भाग लिया।यह निर्णय किया गया कि जन जागृति के लिए कार्यक्रम को समय समय पर किया जाए।