तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले के कोलायत थाना क्षेत्र में हुई भीषण सड़क दुर्घटना में तीन जनों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार दियातरा से तीन किलो मीटर की दूरी पर दियातरा-गडिय़ाला फांटे के पास मोटरसाइकिल को पीछे से आ रही स्कॉर्पियो ने अपने चपेट में ले लिया। तीनों मृतक एक ही मोटरसाइकिल पर सवार थे। वे किसी निर्माण कार्य में मजदूरी करने जा रहे थे। इस हादसे में 35 वर्षीय शंकरदास साध पुत्र गोपाल दास,24 वर्षीय श्रवण मेघवाल पुत्र तेजाराम व 35 वर्षीय अन्नु देवी सांसी पत्नी पुनमराव की मौत हो गई।तीनों को कोलायत चिकित्सालय लाया गया, जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।