तहलका न्यूज,बीकानेर।शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक सिरफिरे युवक ने मोटरसाइकिल के आग लगा दी और मौके से फरार हो गया।अचानक हुए इस घटनाक्रम से क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। हालांकि आसपास के लोगों ने अपने स्तर पर आग को बुझाकर अनहोनी से बचा लिया। बताया जा रहा है कि रामदेव कटले के पास युवक ने मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया।जिस युवक ने इस वारदात को अजाम दिया वह नशे का आदि है। जिसने अपनी ही मोटर साइकिल को आग लगा दी।ऐसे में आसपास खड़े लोगों की सूझबूझ से मोटर साइकि ल में लगी आग पर काबू पाया। इस दौरान लोगों ने पुलिस को सूचना दी।सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस के जवान संतराम व राजेश मौके पर पहुंचे और मोटर साइकिल को थाने ले गए।