तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर में नगर निगम के विकास के दावे कितने सार्थक है। इसकी बानगी आज शास्त्री नगर में देखने को मिला। जब सीवरेज के लिये खोदे गये गड्डे में बाइक सहित सवार गिर गया। गनीमत यह रही कि बाइक सवार के गंभीर चोटें नहीं आई। शास्त्री नगर गेट नं. 1 के सामने सीवरेज चैम्बर के पास मुख्य सड़क पर स्थित जमीन धसने से लगभग 30 फिट गहरा गड्डा हो गया है। जो पिछले 6 माह से इसी हालात में है। हालात यह है कि इसको लेकर स्थानीय लोगों ने न केवल नगर निगम,जिला प्रशासन को पत्र व्यवहार कर अवगत करवाया है। बल्कि दो बार राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवा रखी है। लेकिन इस समस्या का समाधान अभी तक नहीं हुआ। इतना ही नहीं दो बार सुपरवाईजर एवं जेईएन को इस खतरनाक गड्डे की स्थिति का भौतिक निरीक्षण करवाया जा चुका है। परन्तु स्थिति जस की तस बनी हुई है। नतीजन आज एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। जबकि इस सड़क से प्रतिदिन अनगिनत रोगी व आमजन गुजरते है। इस हादसे के बाद क्षेत्र में भीड़ जमा हो गई।

प्रत्येक सोमवार होती है समीक्षा बैठक
वहीं जिला प्रशासन की मुखिया प्रति सोमवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों की समीक्षा बैठक कर फीडबैक लेती है। किन्तु अधिकारी केवल आंकड़ों का मायाजाल बिछाकर समय व्यतीत कर रहे है। मंजर यह है कि माह में एक बार सम्पर्क पोर्टल की शिकायतों के निराकरण को लेकर भी बैठक की जाती रही है। परन्तु छ:माह में दो बार शिकायत होने के उपरान्त भी समस्य जस की तस बनी हुई है। ऐसे में सिस्टम की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान उठ रहे है कि आखिर अधिकारी क्या करते है।