तहलका न्यूज,बीकानेर। 26 वी कुम्हार समाज क्रिकेट प्रतियोगिता के आज तीसरे दिन तीन मैच खेले गये। कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष ओमप्रकाश गेदर ने बताया कि पहला मैच मुकेश मंगलाव इलेवन वर्सेज पुनरासर क्रिकेट क्लब भिनासर के बीच हुआ। जिसमें मुकेश मंगलाव इलेवन ने विजय हासिल की और मैन ऑफ द मैच आयुष मंगलाव रहे।दूसरा मैच घणी घणी खम्मा सीनियर वर्सेस यूनिटी क्लब धोलेरा के बीच खेला गया। जिसमें यूनिटी क्लब धोलेरा ने विजय हासिल की और मैन ऑफ द मैच सुमित प्रजापत रहे।तीसरा मैच ब्रदर्स क्लब वर्सेज सन्वाल इलेवन भोलासर के बीच खेला गया। जिसमें ब्रदर्स क्लब ने विजय हासिल की और मैन ऑफ द मैच रवि जाखडा रहे।