

तहलका न्यूज,बीकानेर। जयपुर रोड स्थित खाटू श्याम मंदिर में 31 दिसंबर से 4 जनवरी तक संगीतमय श्री खाटू श्याम कथा का आयोजन किया जाएगा। गोवत्स आशीष महाराज इसका वाचन करेंगे। सोमवार को जिला उद्योग संघ सभागार में इस संबंध में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान गोवत्स पंडित आशीष महाराज ने बताया कि खाटू श्याम कथा का आयोजन प्रतिदिन दोपहर डेढ़ से सायं 5 बजे तक खाटू श्याम मंदिर में होगा।इस दौरान श्याम बाबा के संपूर्ण जीवन चरित्र,जन्म,तपस्या,परिवार शीशदान आदि प्रसंग संगीतमय तरीके से सुनाए जाएंगे।उन्होंने बताया कि कार्यक्रम खाटू धाम के संत मोहन दास महाराज,श्री ब्रह्म गायत्री सेवा आश्रम के अधिष्ठाता दाताश्री रामेश्वरानंद महाराज तथा लालेश्वर महादेव मंदिर के पीठाधीश्वर स्वामी विमर्शानंद महाराज के सान्निध्य में आयोजित होगा। इसका सीधा प्रसारण संस्कार,सत्संग और शुभ टीवी पर किया जाएगा। पंडित आशीष महाराज ने बताया कि एक जनवरी को प्रभू श्याम के जन्मोत्सव व समापन अवसर पर शीश भेंट की संचेतन झांकी के माध्यम से प्रसंग सुनाया जाएगा।
इकतीस को निकलेगी कलश और निशान यात्रा
गोवत्स पंडित आशीष महाराज ने बताया कि कथा की शुरुआत से पूर्व 31 दिसंबर को कलश यात्रा और निशान यात्रा निकाली जाएगी। इसकी शुरुआत प्रात: 11 बजे वैष्णो धाम मंदिर से होगी और खाटू श्याम मंदिर तक पहुंचेगी। कलश यात्रा में पारंपरिक परिधान में 351 महिलाएं भाग लेंगी। वहीं निशान यात्रा में 151 पुरुष भागीदारी निभाएंगे। इस दौरान पोस्टर का विमोचन दाताश्री रामेश्वरानंद महाराज,मानसिंह नरूका,जुगल किशोर शर्मा,जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया तथा विनोद गोयल आदि द्वारा किया गया।
