तहलका न्यूज,बीकानेर। जनसम्पर्क विभाग के सेवानिवृत्त संयुक्त निदेशक श्री दिनेश सक्सेना का अंतिम संस्कार गुरुवार को परदेशियों की बगीची स्थित श्मशान गृह में किया गया। उनके पुत्र तपेश सक्सेना ने उन्हें मुखाग्नि दी। अंतिम यात्रा पत्रकार कॉलोनी स्थित उनके आवास से निकली। अ ंतिम संस्कार में जनसम्पर्क विभाग के संयुक्त निदेशक मनमोहन हर्ष, सहायक निदेशक हरि शंकर आचार्य, अकादमी सचिव शरद केवलिया,जनसंपर्क विभाग के सेवानिवृत्त अधिकारी मोहम्मद सलीम,अमर सिंह चौहान,विकास हर्ष,इनटेक के पृथ्वी राज रतनू,राजूवास के डॉ.आरके धूडिय़ा, डॉ. देवी सिंह,राजकीय डूंगर महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ.जीपी सिंह,डॉ. जयदीप दोगने,श्याम तंवर,राजेंद्र भार्गव,वरिष्ठ पत्रकार संतोष जैन,मधु आचार्य,हनुमान चारण,बाबू सिंह कच्छावा,श्याम मारू,मनमोहन अग्रवाल,हरीश बी शर्मा,नीरज जोशी,प्रेस क्लब के अध्यक्ष भवानी जोशी,अजीज भुट्टा,बृजमोहन आचार्य,जयनारायण बिस्सा,विक्रम जागरवाल,नौशाद अली,जितेन्द्र व्यास,मो रफीक पठान,अलंकार गोस्वामी,धीरज जोशी,रामस्वरूप भाटी,मुकेश पूनिया,अजीम भुट्टा,राजबिहारी माथुर,जनसंपर्क कार्यालय के बिजेन्द्र सिंह,विक्रम सिंह,परम नाथ,दिव्यांशु आचार्य,सुशील चौधरी,पूर्व कार्मिक रमेश स्वामी,फिरोज खां,राजेन्द्र जोशी,शिवकुमार सोनी सहित बड़ी संख्या में पत्रकार,राजूवास के अधिकारी और स्व.सक्सेना के परिजन मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि सक्सेना का निधन बुधवार को हो गया था। वे जनसंपर्क कार्यालय बीकानेर के अलावा सीकर और झालावाड़ में भी पदस्थापित रहे। वहीं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जयपुर, स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय और पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय में भी सेवाएं दी थी।