




तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ जिले के आडसर गांव के नायक समाज के लोगों ने जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर आडसर गांव स्थित काली माताजी मंदिर में नवरात्र में होने वाले धार्मिक आयोजन में मंदिर में प्रवेश व पूजा करने की स्वतंत्रता देने की मांग की है। समाज के मौजिजों ने बताया कि इस प्राचीन मंदिर में उनके पूर्वज पूजा अर्चना करते आएं है। लेकिन एक समाज विशेष के लोग नायक समाज से वर्षों पुरानी इस परम्परा को छिनना चाहते है। शिष्टमंडल ने तहसील के थानाधिकारी पर भी मंदिर पर आधिपत्य रखने वाले समाज के साथ मिलने का आरोप लगाया है। इससे नायक समाज के लोगों में रोष है और इस प्रकार के वातावरण से अंसतोष की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। ज्ञापन में कालीमाता मंदिर में नायक समाज को प्रवेश व पूजा अर्चना की मांग दोहराते हुए किसी प्रकार के धार्मिक वातावरण दुषित न होने की गुहार लगाई है।