तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती ही जा रही है। अज्ञात चोर घरों,मंदिरों,दुकानों में सैंधमारी कर रहे है। पिछले एक सप्ताह में नयाशहर थाना इलाके में दो बड़ी चोरी की वारदातें सामने आई है। हालात यह है कि पुलिस इसको लेकर लाचार सी नजर आने लगी है। एक ओर तो जिला पुलिस अधीक्षक बेहतर पुलिसिंग का दावा कर रहे है। वहीं दूसरी ओर चोर पुलिस के लिये चुनौती बनते जा रहे है। ताजा मामला नयाशहर के जवाहर नगर का है। जहां चारे 12 लाख रू पये के सोने-चांदी के आभूषण व दो लाख की नकदी ले उड़े। सूचना के बाद मौके पर थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी मय जाब्ता पहुंचे और घटना स्थल का मुआयना किया। वहीं सीसीटीवी खंगाल रहे है। मकान मालिक रविंद्र आचार्य ने बताया कि रात को वे अपने भाई के घर पर सुंदरकांड के पाठ करने क रीब 8 बजे गए थे। 11 बजे के करीब उनकी बेटी घर पर आई तो घर का ताला खुला हुआ था। उसे लगा कि मां दरवाजा खुला छोड़ गई। थोड़ी देर बाद जब रविंद्र और उनकी पत्नी उमा आई तो अपने पहने हुए जेवर खोलकर अलमारी में रखने लगी तो पता चला कि सब कुछ गायब है। चोर ने क रीब 12 लाख रुपए के सोने के जेवर चोरी कर लिए। इसके अलावा 2 लाख रुपए से ज्यादा की नगदी भी साथ ले गया। 500 रुपए की कुछ गड्डियां रखी हुई थी। यहीं पर 5 रुपए की एक गड्डी भी पड़ी थी, जो चोर नहीं ले गया। सुबह थानाधिकारी के साथ ही सीओ सिटी श्रवण दास मौके पर पहुंचे। सीओ सिटी ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जिसमें संदिग्ध लोगों की आवाजाही पर नजर रखी जा रही है। ये भी पता लगाया जा रहा है कि चोर किस रास्ते से आया, ताकि अभय क मांड के कैमरों में उसकी झलक देखी जा सके।
थाने से पांच सौ मीटर दूर
कॉलोनी वासियों के अनुसार, जिस घर में चोरी हुई है, वो नयाशहर थाने के पास ही है। थाने से महज आधा किलोमीटर दूरी पर स्थित इस क्षेत्र में रात्रिकालीन गश्त भी नहीं हो रही है। एम एम ग्राउंड के ठीक पीछे लड़के देर रात तक बैठे रहते हैं, जिसके बारे में पहले भी पुलिस को शिकायत की गई लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।
करमीसर की दुकान व महादेव मंदिर में हुई थी चोरी
विगत सप्ताह करमीसर स्थित बोराना एग्रीकल्चर नाम से दुकान करमीसर रोड़ पर है। जिसमें देर रात अज्ञात चोर ने 60 मीटर दो ग्रेण्डर कॉपर तार चुरा ले गया। सेटेलाइट अस्पताल के सामने स्थित चूने भट्टे के समीप महादेव मंदिर तथा कृष्णकांत व्यास के मकान में चोरी हुई है। बताया जा रहा है कि मंदिर से चोर पूजा के बर्तन तथा व्यास के मकान से पचपन हजार रूपये चुरा कर ले गया। इन सभी के सीसीटीवी भी सामने आने के बाद पुलिस के हाथ अभी भी खाली है।