तहलका न्यूज,बीकानेर। पोकरण स्थित मां आशापुरा मंदिर में 30 सितंबर से 3 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले मेले के अवसर पर बिजली पानी,ओर यातायात व्यवस्था के लिए आवश्यक बैठक हुई जिसमें जैसलमेर जिला कलक्टर,पोकरण एस डी एम,बिजली एवं पानी विभाग तथा पुलिस प्रशासन को पत्र लिखकर कर मेले अवसर पर सभी व्यवस्थाओं के लिए आवश्यक कदम उठाएं जाने की मांग की है।सचिव रामेश्वर बिस्सा ने बताया कि मेले के अवसर पर सम्पूर्ण भारत वर्ष से हजारों यात्री जाता जडूला के लिए आशापुरा माताजी के दरबार में धोक लगाने आते हैं।इस अवसर पर निःशुल्क भंडारा एवं दशमी को कड़ाई का प्रसाद किया जाता है।