तहलका न्यूज,बीकानेर। कॉलेज शिक्षा पूरी करने जा रही जरूरतमंद बालिकाओं को स्वरोजगार के लियेआत्मनिर्भर बनाने का बीड़ा अब स्वयंसेवी संस्थाओं ने उठाते हुए तीन माह के प्रशिक्षण कोर्स दिलाने का निर्णय लिया है। जिसकी शुरूआत मंगलवार से होने जा रही है। इसके अन्तर्गत अलग अलग कोर्स में पचास पचास छात्राओं को सिलाई एवं फैशन डिजाइनिंग तथा कम्प्यूटर ऑपरेटर का प्रमाणित कोर्स करवाया जाएगा। पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ नंदिता सिंघवी ने बताया कि रोटरी क्लब मिडटाउन व स्टार्क फाउंडेशन के संयुक्त तत्तावाधान में रोजगार एवं कौशल विकास के लिये तीन माह का यह कोर्स बिल्कुल निःशुल्क रहेगा। कोर्स का आगाज छःफरवरी को महाविद्यालय परिसर में आयोजित एक सामारोह के बाद होगा। समारोह में विधायक जेठानंद व्यास मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। वहीं महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित तथा भामाशाह राजेश चूरा विशिष्ट अतिथि होंगे। इस प्रशिक्षण में स्टार्क फाउण्डेशन के कॉडिनेटर स्वयं प्रशिक्षण देंगे। पत्रकार वार्ता में रोटरी मिडटाउन के गुलाब सोनी,ऋषि आचार्य,गिरिराज जोशी,घनश्याम रामावत,स्टार्क फाउण्डेशन के गौतम, भावना खत्री,कॉलेज की व्याख्याता सुनीता विश्नोई आदि मौजूद रहे।
1097 ने करवाया पंजीयन
स्कील डवलपमेंट प्रभारी डॉ शशि वर्मा ने बताया कि इन दोनों कोर्स के लिये 1097 छात्राओं ने पंजीयन करवा था। जिनकी स्क्रूटनिंग के बाद सौ जनों का चयन पहले तीन माह के शिविर के लिये किया गया है। जिन्हें प्रतिदिन दो घंटे का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
लगेगी प्रदर्शनी व रोजगार मेला,सिलाई मशीन करेंगे भेंट
कॉलेज की व्याख्याता धनवंती विश्नोई ने बताया कि प्रशिक्षण अवधि पूरी करने के बाद प्रशिक्षित छात्राओं के हुनर का प्रदर्शनी के माध्यम से प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही रोजगार मेला लगाकर उनके द्वारा तैयार उत्पादों को प्रदर्शित किया जाएगा। साथ रोटरी क्लब मिडटाउन की ओर से इन पचास अभ्यार्थियों को सिलाई मशीन भी भेंट की जाएगी। ताकि प्रशिक्षित छात्राएं अपना स्वरोजगार कर आत्मनिर्भर बन सकें।