तहलका न्यूज,बीकानेर।सरकारी स्कूल में स्टूडेंट्स को मिड डे मिल देने में लापरवाही सामने आने पर जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) ने एक ग्रेड थर्ड टीचर को निलंबित कर दिया है। इस स्कूल में न तो पोषाहार की गुणवत्ता नजर आई और न ही सरकार से मिल रहे सामान का रिकार्ड सही तरीके से मेंटेन किया गया है।जिला शिक्षा अधिकारी ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खारी चारणान में लेवल वन अध्यापिका योगिता बाली स्वामी को पोषाहार की गुणवत्ता में लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक सुरेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि संबंधित शिक्षिका के पोषाहार प्रभारी रहने के दौरान उच्चाधिकारियों द्वारा किये गये निरीक्षण में मिड डे मिल में गुणवता पूर्वक पोषाहार नही बनवाने, निर्धारित मानक, मात्रा अनुरूप पोषाहार नहीं बनवाने एवं रिकार्ड रखने में अनियमितता के कारण विभागीय जांच प्रारम्भ की है। जांच के चलते सेवा नियमों के तहत योगिता बाली को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है। निलम्बन काल में योगिता बाली स्वामी का मुख्यालय कार्यालय मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, बज्जू खालसा रहेगा। विभाग की ओर से इन दिनों जगह-जगह निरीक्षण किया जा रहा है। शिक्षा विभाग ने हर जिले में एक टीम बना दी है, जो स्कूल्स में पहुंचकर रिकार्ड चैक कर रही है। खासकर सरकारी स्कूल में मिड डे मिल सहित अन्य योजनाओं को चैक किया जा रहा है।