प्रोफेसर दिग्विजय सिंह द्वारा किया गया लोकार्पण

तहलका न्यूज,बीकानेर।महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में नेस्ले इंडिया की तरफ से कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी स्कीम के तहत दो शौचालयों को स्थापित किया गया। इस योजना में कंपनी की तरफ से संस्थानों में छात्रा सुविधा के लिए कार्य करवाए जाते हैं। माननीय विधायक सुश्री सिद्धिकुमारी के सद प्रयासों एवं प्रोफेसर दिग्विजय सिंह पूर्व प्राचार्य, डूंगर महाविद्यालय के निरंतर प्रयास के फलस्वरूप नेस्ले कंपनी की तरफ से महारानी कॉलेज में इनकी स्थापना की गई। कंपनी की तरफ से ये शौचालय पूर्ण सुविधा सहित स्थापित किये गए हैं।आज प्रोफेसर दिग्विजय सिंह के कर कमलों से इन शौचालयों का लोकार्पण किया गया।इस अवसर पर प्राचार्य प्रोफेसर नवदीप सिंह बैंस,प्रोफेसर हनुमानमल देवड़ा,प्रोफेसर उज्जवल गोस्वामी,डॉ श्रीकांत व्यास,डॉ धर्मवीर कटेवा,श्रवण कुमार राईका, सुशील कुमार पंचारिया आदि के साथ अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी तथा छात्राएं उपस्थित रही।प्राचार्य प्रोफेसर नवदीप सिंह बैंस ने बताया कि महाविद्यालय के विकास में भामाशाहों की भूमिका निश्चय ही महाविद्यालय विकास के लिए प्रभावी कदम है। प्रोफेसर बैंस ने इस अवसर पर इस कार्य हेतु माननीय विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी एवं प्रोफेसर दिग्विजय सिंह का आभार व्यक्त किया, साथ ही शौचालयों को सुरक्षित एवं स्वच्छ बनाए रखने में छात्राओं की भूमिका पर बल दिया।