




तहलका न्यूज़,बीकानेर| बीकानेर के देशनोक थाना क्षेत्र में बड़ा सडक़ हादसा हुआ है। जहां कार के ऊपर एक ट्रॉला गिर गया। जिससे कार में सवार सभी लोग ट्रॉले के नीचे दब गए। देशनोक पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कार में महिला सहित 6 लोग थे जो विवाह समारोह से आ रहे थे तभी देशनोक के पास बने पुल के पास एक ट्रोला अचानक कार पर गिर गया जिससे सभी जने अंदर दब गये। जानकारी के अनुसार राख से भरा ट्रोल एक कार पर पलट गया, जिससे कार सवार छह जनों की मौत हो गई। हादसा बुधवार देररात देशनोक पुलिस पर हुआ। हादसे का पता चलने पर देशनोक पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बमुश्किल कार में सवार लोगों को बाहर निकाला और एम्बुलेंस व निजी वाहनों से ट्रोमा सेंटर भिजवाया।हवलदार सुनील ने बताया कि कार बीकानेर से नोखा की तरफ जा रही थी। ट्रोला नोखा से बीकानेर की तरफ आ रहा था। ट्रोले में राख भरी हुई थी। देशनोक पुलिस पर ओवरटेक के दौरान ट्रोला कार पर पलट गया, जिससे कार में सवार लोग उसमें दब गए। घटना का पता चलने पर मौके पर पहुंचे। तीन जेसीबी बुलाकर ट्रोले को कार से हटवाया। कार में सवार पांच लोगों को निकाल कर निजी व एम्बुलेंस से पीबीएम अस्पताल भिजवाया। एक व्यक्ति बुरी तरह कार में पिच गया गया, जिसे कार को तोडक़र निकाला गया, जिसकी मौत हो चुकी थी। मृतकों की पहचान 45 वर्षीय अशोक, 45 वर्षीय मूलचंद, 55 वर्षीय पप्पू राम,60 वर्षीय श्यामसुंदर,45 वर्षीय द्वारका प्रसाद और 50 वर्षीय करणी राम के रूप में हुई है। जो एक ही परिवार के लोग थे।