तहलका न्यूज,बीकानेर। सोशल मीडिया पर कॉमेडी नाटक मुकेश की कॉमेडी  फेम जाह्न्वी मोदी के अपहरण की खबर सामने आ रही है। जानकारी मिली है कि श्रीडूंगरगढ़ में उनके आवास के आगे से अपहरण के आरोप है। मोदी की मां पुष्पा मोदी ने आरोप लगाया है कि घर के आगे से उन्हें धक्का देकर कार में युवक अपहरण करके ले गये। बताया जा रहा है कि सुबह से ही घर के आगे सफेद रंग की कार खड़ी थी। इस कार में ही जाह्न्वी को अगवा कर ले गये। शाम सात बजे की घटना बताई जा रही है। मोदी की मां का आरोप है कि वे बाजार से आई थी उनको बाइक पर सवार दो युवकों ने धक्का देकर जाह्न्वी को ले गये। पुलिस ने मां के आरोपों के बाद नाकाबंदी की है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे है। हालांकि इस बात में कितनी सत्यता है। ये तो जांच के बाद ही पता चलेगा। पुलिस हर एंगल से पड़ताल कर रही है।