तहलका न्यूज,बीकानेर। बीकानेर जिला उद्योग संघ व के.डी. अस्पताल अहमदाबाद के संयुक्त तत्वावधान में निशुल्क मिर्गी उपचार परामर्श शिविर रविवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक बीकानेर जिला उद्योग संघ परिसर,औद्योगिक क्षेत्र रानीबाजार में आयोजित होगा। पत्रकारों को जानकारी देते हुए बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि शिविर का उद्घाटन जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि द्वारा किया जाएगा। शिविर में के.डी. हॉस्पिटल अहमदाबाद के डीएम न्यूरोलॉजी एवं मिर्गी रोग विशेषज्ञ डॉ.अभिषेक गोहेल अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। शिविर में अब तक सौ से ज्यादा पंजीयन हो चुके है और शिविर से पहले भी पंजीयन किये जाएंगे। शिविर व्यवस्थापक जितेन्द्र चावड़ा ने बताया कि शिविर में ऑपरेशन के लिये जरूरतमंद चयनित का नि:शुल्क इलाज मून्दड़ा ट्रस्ट व बीकानेर जिला उद्योग संघ के सहयोग से किया जाएगा। आयोजन से जुड़े दिनेश व केतन शाह ने बताया कि के.डी. फाऊंडेशन जरूरतमंद मिर्गी रोगियों के सहयोग के लिए अपनी सेवाएं देने को तैयार है। पूर्व में भी अनेक रोगों से संबंधित शिविर बीकानेर में लगाकर रोगियों को राहत प्रदान कर चुके है। इस दौरान इन दोनों ने मिर्गी रोग के कारणों,लक्षणों पर प्रकाश डालते हुए अस्पताल द्वारा अब तक की उपलब्धि पर भी चर्चा की। सचिव वीरेंद्र किराडू ने बताया कि शिविर में रजिस्ट्रेशन हेतु 6359603632 अथवा 9828014340 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।