तहलका न्यूज,बीकानेर। चिकित्सा विभाग के शासन उप सचिव शिवशंकर अग्रवाल ने एक आदेश जारी कर पीबीएम के मेडिकल रिलिफ सोसायटी में धर्मेन्द्र सिंह सोलंकी को बतौर सदस्य नियुक्त किया है। सोलंकी की नियुक्ति पर पीबीएम हेल्प कमेटी ने विरोध दर्ज करवाते हुए चिकित्सा शिक्षा सचिव अबरीश कुमार,संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा और जिला कलक्टर नम्रता को ज्ञापन भेजा है। जिसमें बताया गया है कि सोलंकी जनप्रतिनिधि नहीं है। यह ठेकेदार है। जिन्होंने पन्नाधाय नाम की फर्म के जरिये करोड़ों रूपये का टेंडर ले रखा है। इतना ही नहीं इनके भतीजे की बच्चा अस्पताल में डेयरी बूथ है। जिसकी काफी बार शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं की जा रही है। बताया जा रहा है कि सोलंकी अपने आप को चिकित्सा मंत्री का निजी बताकर पीबीएम में धौंस जमा रहा है। ऐसे व्यक्ति सरकार की छवि को खराब करने में लगा है। जिसे तुरंत प्रभाव से हटाकर किसी जनप्रतिनिधि को सदस्य बनाना चाहिए।