तहलका न्यूज,बीकानेर। आमतौर पर सरकारी स्कूलों में ही बालिकाओं को नि:शुल्क शिक्षा का प्रावधान है। निजी स्कूलों में ऐसा देखने को नहीं मिलता है। किन्तु बीकानेर के एनएच 15 दरबारी फांटे पर स्थित दून पब्लिक स्कूल की शाखा चैन सिंह राजवी फुटबाल एकेडमी में प्रवेश पाने वाली छात्राओं को नि:शुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी। साथ ही स्पोर्टर्स कोटे में प्लेसमेंट भी करवाया जाएगा। दून पब्लिक स्कूल के निदेशक लक्ष्मण सिंह राजवी ने बताया कि सेवानिवृत्त कमाडेण्ट व निदेशक खेलकूद देवीसिंह राजवीं के निर्देशन में संचालित इस एकेडमी में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। साथ ही कक्षा पांचवीं से बाहरवीं तक संचालित दून स्कूल में भी प्रशिक्षित अध्यापकों द्वारा शिक्षण, अनेक खेल गतिविधियां, डिफेन्स एकेडमी की शिक्षण व्यवस्था जैसी अन्य सुविधाएं एक ही छत के नीचे मुहैया करवाई जा रही है। इन सभी व्यवस्थाओं के साथ सैनिक स्कूल व नवोदय विद्यालय की तर्ज पर शैक्षणिक अनुकुल परिस्थियां मुहैया करवा रहा है। प्रदेश के आवासीय विद्यालयों में शुमार रखने वाली दून स्कूल शिक्षा के साथ अनेक अशैक्षणिक गतिविधियों में भी निरन्तर नये आयामों को छू रही है। कक्षा 12 तक की स्कूल में शिक्षा उपार्जन के साथ बेहतर खेल प्रतिभाओं को भी तराशा जाता है। इतना ही नहीं सैनिक स्कूल व नवोदय विद्यालय के पैटर्न पर शैक्षणिक व अशैक्षणिक गतिविधियां आयोजित की जाती है। वहीं एनसीसी व स्काउटस के स्वयंसेवकों को तैयार कर देश सेवा के जज्बे के विद्यार्थी भी तैयार किये जा रहे हैं। 40 एकड़ कैम्पस में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त इस स्कूल में दसवीं उपरान्त विज्ञान, वाणिज्य में प्रशिक्षित स्टाफ द्वारा अध्यापन करवाया जा रहा है। निदेशक राजवी बताते हैं बोर्ड के बेहतरीन परिणामों के साथ-साथ स्कूल के विद्यार्थियों ने खेलों में भी राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन कर पदक प्राप्त किए है। यहीं नहीं स्पोटर्स कोटे में स्कूल के अनेक खिलाड़ी सरकारी सेवा में अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे है।