तहलका न्यूज,बीकानेर। दी स्पोर्ट्स एण्ड कल्वरल सोसायटी ऑफ को-ऑपरेटिव बैंक्स की ओर से 23 से 25 दिसम्बर तक खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्रदेशभर के सहकारी बैंकों के खिलाड़ी भाग लेंगे। प्रेस वार्ता में आयोजन की जानकारी देते हुए अतिरिक्त रजिस्ट्रार,सहकारी समितियां के मीट डायरेक्टर भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक के साथ संयुक्त तत्वावधान में होने जा रही इन प्रतियोगिताओं में 29 केन्द्रीय सहकारी बैंक व अपैक्स बैंक की 2 टीम सहित 31 टीमों के 354 खिलाडिय़ों के भाग लेने की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। इनमें 26 महिला खिलाड़ी भी भागीदारी निभा रही है। स्पैक्ट्रम अध्यक्ष एस.एल.स्वामी ने बताया कि तीन दिवसीय खेल र्स्पाधाओं में इन्डोर गेम्स के साथ साथ एथेलिटिक्स ईवेन्ट्स भी रेल्वे ग्राउण्ड के खेल मैदान पर आयोजित होंगी। प्रतियोगिता का शुभारम्भ स्पैक्ट्रम ध्वजारोहण के साथ आकर्षक मार्च पास्ट व मुक्त आकाश में गुब्बारे छोड़कर किया जाएगा। प्रतियोगिताओं का उद्घाटन केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता मेघराज रतनू,रजिस्ट्रार सहकारी समितियां राजस्थान करेंगे। इस मौके पर जिले के सभी विधायक बतौर अतिथि मौजूद रहेंगे।
इन खेलों में खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम
स्पैक्ट्रम के महासचिव संजय पूनिया ने बताया कि टेबल टेनिस, बेडमिन्टन,कैरम टीम स्तर पर आयोजित की जाएगी। जिसमें दो एकल तथा एक युगल गेम बेस्ट ऑफ थ्री के आधार पर होगी। जबकि कैरम प्रतियोगिता के मुकाबले बेस्ट ऑफ 5 या 25 अंक दोनों में से जो भी पहले अर्जित किये गये हों जिसके आधार पर निर्णय होगा। पूनिया के अनुसार वॉलीबाल मैच शीर्ष बैंक एवं सात खण्ड स्तरीय बैंक की टीमों के मध्य होगा जिसका निर्णय 25 अंको के आधार पर सर्विस चेंज नियम के परे होगी। शुभारम्भ के साथ ही एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं प्रारंभ कर दी जाएगी। जिसके तहत 100 मीटर दौड़, 4 गुणा 100 मीटर दौड़, गोला फेंक,भाला फेंक, लम्बी कूद,ऊँची कूद एवं महिला प्रतिभागियों के लिए 50मीटर दौड़, म्यूजिकल चेयर एवं एक मिनट प्रतियोगिताएं सम्पन्न होंगी।
खिलाड़ियों को दिलाई जाएगी शपथ
आयोजन अध्यक्ष,केन्द्रीय सहकारी बैंक के प्रबन्ध निदेशक रणवीर सिंह ने बताया कि स्पैक्ट्रम की परम्परा अनुसार गेस्ट ऑफ ऑनर पैरा ओलम्पियन तीरंदाज श्याम सुन्दर खेल भावना से खेल खेले जाने की शपथ दिलायेंगे तथा मंचासीन अतिथि खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त करेंगे। मार्च पास्ट का नेतृत्व गत आयोजन के प्लेयर ऑफ द मीट योगेश शर्मा,झुंझुनू करेंगे।
मैराथन दौड़ का भी होगा आयोजन
स्पैक्ट्रम के पूर्व अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी के अनुसार त्रिदिवसीय प्रतियोगिताओं के दूसरे दिन प्रातः7 बजे सहकारिता के नारों के साथ मैराथन दौड़ होगी,जो भूमि विकास बैंक से शुरू हो कर मेजबान बैंक पंहुचेगी। मैराथन दौड़ को जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके अलावा सांयकाल में आचार्य तुलसी शान्ति प्रतिष्ठान आशीर्वाद भवन में सांस्कृतिक संध्या भी आयोजित की जाएगी। स्पैक्ट्रम के पूर्व अध्यक्ष आर.के.व्यास ने बताया कि समापन के अवसर पर सांस्कृतिक संध्या एवं पुरस्कार वितरण का आयोजन आचार्य तुलसी शान्ति प्रतिष्ठान आशीर्वाद भवन के सभागार में सांय 4 बजे से किया जाएगा।
पोस्टर का विमोचन
प्रेस वार्ता के दौरान प्रतियोगिता के पोस्टर का विमोचन किया गया। इस मौके पर भूपेन्द्र ंिसह,रणवीर सिंह,एस एल स्वामी,राजेश टॉक,संजय,दिनेश खत्री सहित अनेक पदाधिकारी व आयोजन से जुड़े लोग शामिल रहे।