जयपुर। राजस्थान में भजनलाल सरकार ने पूर्ववर्ती सरकार की एक और योजना पर रोक लगा दी है। सरकार ने बीपीएल परिवारों को बीमा लाभ देने लिए चलाई जा रही पन्नाधाय जीवन अमृत योजना को बंद कर दिया। सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग ने कलक्टरों को पत्र भेजकर नए आवेदन नहीं लेने के निर्देश दिए हैं। योजना के तहत बीमित सदस्य की 100 रुपए प्रीमियम राशि हर साल राज्य सरकार बीमा कंपनी को भुगतान करती थी।
ये मिलती थी आर्थिक सहायता
मुखिया की मृत्यु होने पर- 30 हजार रुपए
हादसे में मौत होने पर- 75 हजार रुपए
पूर्ण शारीरिक अपंगता होने पर- 75 हजार
कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के दो बच्चों को 100 प्रतिमाह की दर से प्रतिवर्ष छात्रवृत्ति
गहलोत सरकार ने शुरू की थी योजना
राजस्थान गहलोत सरकार ने पन्नाधाय जीवन अमृत योजना शुरू की थी। जिसके तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन बिताने वाले सभी गरीब परिवारों (बीपीएल धारक) के लिए है। इसका मुख्य उद्देश्य उन परिवारों को सहायता प्रदान करना है। जिनके मुख्य सदस्य की मृत्यु हो जाती है और वे बीपीएल परिवारों से हैं।