तहलका न्यूज,बीकानेर। बच्चों की चोरी और फेरबदल की आशंकाओं को खत्म करने के लिए सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज ने बड़ा निर्णय किया है। अस्पताल प्रशासन ने अब मां-बच्चों के हाथ पर टैगिंग करने का निर्णय किया है।सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. गुंजन सोनी ने बताया कि पीबीएम अस्पताल के जनाना विभाग में बच्चा चोरी तथा बच्चा बदलने की आशंका सहित मानवीय भूल आदि घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से अब टैगिंग व्यवस्था शुरू की गई है। बुधवार से पीबीएम के जनाना अस्पताल में स्त्री एवं प्रसूती रोग विभाग के तहत प्रसूता तथा नवजात शिशु की सुरक्षा व्यवस्था ओर अधिक सुदृढ़ करने को लेकर सुरक्षा टैग लगाना शुरू किया गया है। स्त्री रोग एवं प्रसूति विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. स्वाति फलोदिया ने बताया कि अब बच्चा चोरी, बच्चा बदलने तथा अन्य असुरक्षा से जुड़ी घटनाओं पर रोक लगेगी। मानवीय भूल को भी क्रॉस टैली किया जा सकेगा।उल्लेखनीय है कि वर्ष दो-तीन बार ऐसा हो ही जाता है कि परिजन इस बात पर आक्रोश जताते हैं कि उनका बच्चा बदल गया है। किसी को लड़के की जगह लड़की और लड़की की जगह लड़का मिल जाता है। इसी गलती से बचने के लिए टैगिंग का निर्णय किया गया है। टैंगिंग में बच्चे के साथ उसे जन्म देने वाली मां का नाम, समय भी लिखा जाएगा।