तहलका न्यूज,बीकानेर। संविदा के आधार पर लगे अनेक कार्मिकों को घर का रास्ता दिखाने वाली सरकार के उपक्रम अब चिकित्सकों की भर्ती भी संविदा के आधार पर करने जा रही है। इसके लिये एनजीओ के माध्यम से ईनिविदा के जरिये बोली आमंत्रित की गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर की ओर से निकाली गई ई निविदा सूचना में चिकित्सा अधिकारी की भर्ती निकाली है। 45 पदों के लिये की जाने वाली इस भर्ती के लिये बोली दस्तावेज अपलोड करने की अंतिम तिथि 14 मार्च रखी गई है। इसके लिये पंजीकृत एनजीओ को एक साल के लिये 360 लाख राशि अनुमानित दी जाएगी।
भाजपा सरकार ने हटाएं थे अनेक संविदाकर्मी
उधर भाजपा की सरकार बनने के साथ ही संविदाकर्मियों को हटाने का सिलसिला शुरू हो गया था। अनेक विभागों में सेवानिवृत्ति के बाद लगे संविदाकर्मियों तथा कम्प्यूटर ऑपरेटरों सहित अनेक संविदाकर्मियों को हटाने के आदेश जारी किये थे और अब सीएमएचओ जयपुर प्रथम की ओर से चिकित्सक पदों को संविदा से भरे जाने की निविदा निकालने पर विपक्ष ने हमला बोल दिया है।