तहलका न्यूज,बीकानेर। ग्रीन एनर्जी के नाम पर सोलर प्लांट की आड़ में वृक्षों की अंधाधुंध कटाई के विरोध में जिले भर में चल रहे धरने के बाद भी सुनवाई नहीं होने से परेशान पर्यावरण प्रेमियों ने अब आरपार की लड़ाई का एलान कर दिया है। जिसके तहत पहले पर्यावरण बचाओं न्याय यात्रा निकाली जाएगी। पत्रकारों को जानकारी देते हुए पर्यावरण संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि लगाकर जिस प्रकार से खेतों में खड़े पेड़ों को काटकर पर्यावरण को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हम राज्य सरकार से और जनप्रतिनिधियों से इस पर तुरंत रोक लगाने की मांग करते हैं। साथ ही इसके लिए कठोर कानून बनाने का आग्रह करते हैं। इसके लिए पर्यावरण स ंघर्ष समिति नोखा दैया,श्रीकोलायत अपनी मांगो पर ध्यानाकर्षण के लिए पिछले 85 दिनों से रोही में धरना देकर विरोध प्रदर्शन कर रहा है। लेकिन जनप्रतिनिधियों और सरकार की ओर से कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। पदाधिकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार वृक्षों की कटाई को रोकने के लिये सख्त कानून बनाएं या दस नवम्बर से पहले लिखित में दें। ऐसा न होने पर दस नवम्बर से रासीसर के पास नेशनल हाईवे 89 पर अनिश्चितकालीन महापड़ाव डाला जाएगा। अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष बिश्नोई ने कहा कि सोलर प्लांट लगाने वाली कंपनियां पेड़ों को काट रही है। जिससे पर्यावरण असंतुलन के हालात बन गये है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो आने वाली पीढ़ी का जीना मुहाल हो जाएगा। जिलाध्यक्ष रिछपाल फौजी ने कहा कि हम राज्य सरकार से मांग करते हैं कि सोलर नीति में 30 प्रतिशत भू- भाग ग्रीन जोन होना चाहिए।जिसमें मौजूदा पेड़ों से ही पूर्ति संभव है। मुकाम से पधारे स्वामी भागीरथ दास शास्त्री ने पर्यावरण बचाओ न्याय यात्रा रथ रवानगी का उद्देश्य बताते हुए कहा कि इसके माध्यम से हम जनता में जागरुकता लाकर वन्य जीवों और पेड़ों को बचाना चाहते हैं।
जनजागरूकता रथ की हुई रवानगी
इस दौरान पर्यावरण बचाओ न्याय यात्रा रथ की रवानगी विश्नोई धर्मशाला से हुई। यह रथ यात्रा पहले नोखा दैया गांव जाएगी। वहां से गंगानगर, हनुमानगढ़,अनूपगढ़, फलौदी, जैसलमेर,बाड़मेर,सांचौर,जोधपुर से नागौर होते हुए पुन: बीकानेर पहुंचेगी।तत्पश्चात 10 नवम्बर को रासीसर में एनएच 89 पर महापड़ाव डाला जाएगा। जिसमें सर्व समाज के 50 हजार से ज्यादा लोग इस आंदोलन में सहभागी बन सरकार को जगाने का काम करेंगे।
इनकी रही मौजूदगी
इस मौेके पर बिश्नोई धर्मशाला के प्रांगण में बड़ी संख्या में मौजूद पर्यावरण प्रेमी रामगोपाल माल, महीराम दिलोईया,रामकिशन गोदारा,राजेन्द्र ज्याणी,पूर्व सरपंच सांईसर भंवरलाल नैण, हेतराम गोदारा, मस्तानाराम पूनिया, श्यामसुंदर खीचड़, प्रमोद खीचड़, श ंकरलाल देहडू, सलुण्डिया, छात्र नेता संदीप कुमार, रिछपाल धायल, सुनील, दशरथ, राहुल, रामदेव, राकेश, गजेश पूनिया, रामदयाल, अर्जुन मान्याण सहित बड़ी संख्या में मौजूद युवाओं ने धर्म ध्वजा फहराते हुए पेड़ों तथा वन्य जीवों को बचाने का आह्वान करते पर्यावरण बचाओ न्याय यात्रा रथ को रवानगी देते वक्त ‘पेड़ बचाओ-पर्यावरण बचाओÓ ‘राजस्थान में ट्री एक्ट कानून लागू करो- लागू करोÓ के नारे लगाए।