तहलका न्यूज,बीकानेर। पीबीएम अस्पताल का जनाना अस्पताल जहां प्रतिदिन 60 से 70 डिलीवरी होती है और यहाँ अस्पताल निर्माण के समय से ही गंभीर प्रसूताओं एवं उनके नवजात को रखने के लिए कॉटेज का निर्माण करवाया गया था ताकि उनको आवास संबंधी कोई असुविधा ना हो लेकिन लगभग एक दशक पहले इन कॉटेज को हटा दिया गया था | प्रसूताओं की परेशानियों को देखते हुए भामाशाह सींगी परिवार ने लगभग 32 कॉटेज का निर्माण करवाने हेतु सहमति पत्र सरदार पटेल आयुर्विज्ञान महाविद्यालय के प्रिंसिपल डॉ. गुंजन सोनी को सौंपा | बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि प्रिंसिपल डॉ. गुंजन सोनी, जनाना अस्पताल विभागाध्यक्ष स्वेता कोचर एवं डॉ जितेन्द्र आचार्य ने कॉटेज की आवश्यकताओं को देखते हुए सींगी परिवार को कॉटेज निर्माण हेतु प्रेरित किया | वर्तमान में जनाना अस्पताल में कॉटेज निर्माण की आवश्यकता भी महसूस की जा रही थी | सींगी परिवार द्वारा बीकानेर संभाग एवं अलग अलग राज्यों से आने वाली प्रसूताओं के सुविधार्थ कॉटेज का निर्माण करवाकर राज्य सरकार को सुपुर्द किया जाएगा | इस अवसर पर सरदार पटेल आयुर्विज्ञान महाविद्यालय के प्रिंसिपल डॉ. गुंजन सोनी, श्रीराम सींगी, किसनलाल सींगी, द्वारकाप्रसाद पचीसिया, डॉ. जितेन्द्र आचार्य, डॉ. अजय श्रीवास्तव, श्रीधर बिस्सा आदि उपस्थित हुए |