




तहलका न्यूज,बीकानेर। गर्मी की छुट्टियों में रेलों में यात्री भार बढऩे के कारण रेलवे ने पहले से चल रही रेल गाडिय़ों में यात्रियों की संख्या बढ़ा दी है। इन रेलों में अस्थायी तौर पर नए डिब्बे जोड़े गए हैं। जिससे अब रिजर्वेशन कराने में परेशानी नहीं होगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे की नई व्यवस्था: बीकानेर-दिल्ली सराय (22471/72): 1 मई से 31 मई तक 1 सेकंड AC और 2 थर्ड AC डिब्बे – बीकानेर-दादर (14707/08): 1 मई से 31 मई तक 1 द्वितीय शयनयान डिब्बा – दिल्ली कैंट-बठिंडा (20409/10): 2 मई से 1 जून तक 1 द्वितीय शयनयान डिब्बा-जोधपुर-वाराणसी सिटी (14854/53): 1 मई से 31 मई तक 1 थर्ड AC डिब्बा-बीकानेर-हरिद्वार (14717/18): 2 मई से 30 मई तक 1 थर्ड AC और 1 द्वितीय शयनयान डिब्बे-श्रीगंगानगर-अंबाला (14735/36): 1 मई से 31 मई तक 5 साधारण श्रेणी डिब्बे-श्रीगंगानगर-जयपुर (04705/06): 1 मई से 31 मई तक 5 साधारण श्रेणी डिब्बे – बीकानेर-पुणे (20475/76): 5 मई से 26 मई तक 1 द्वितीय शयनयान डिब्बा – श्रीगंगानगर-तिरुच्चिरापल्ली (22497/98): 5 मई से 26 मई तक 1 थर्ड AC डिब्बा इसके अलावा अन्य रूटों पर भी विभिन्न श्रेणी के डिब्बों की बढ़ोतरी की गई है।