



तहलका न्यूज,बीकानेर।युवाओं में लगातार बढ़ रही नशे की प्रवृत्ति के खिलाफ शुरू किया जा रहा जनजागरण का यह अभियान सराहनीय कदम है। ये बात केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने आज बीकानेर प्रवास के दौरान डॉ कन्हैया की ओर से निकाली जा रही विशाल नशा मुक्ति जनजागरण पदयात्रा के पोस्टर विमोचन अवसर पर कही। उन्होंने कहा कि डॉ कच्छावा की इस पहल से सभी को सीख लेनी चाहिए। मेघवाल ने कहा कि नशा समाज के लिए खतरनाक हैं। इस पर अंकुश लगाना जरूरी। सरकार अपनी ओर से प्रयास कर रही हैं। आमजन को भी आगे आना चाहिए। इस मौके पर डॉ कच्छावा ने मंत्री को बताया कि जिले में बढ़ते नशे के दुष्प्रभावों के विरुद्ध जनजागरण के उद्देश्य से एक का आयोजन 24 जुलाई को किया जा रहा है। पदयात्रा समाज के हर वर्ग को जागरूक करने के लिए आयोजित की जा रही है, ताकि युवा वर्ग नशे से दूर रहे और एक स्वस्थ एवं सुरक्षित भविष्य की ओर कदम बढ़ाए। इस अभियान में स्कूल-कॉलेज के छात्र,सामाजिक संगठन, स्वयंसेवी संस्थाएं एवं आमजन बड़ी संख्या में भाग लेंगे। विमोचन अवसर पर शहर भाजपा अध्यक्ष सुमन छाजेड़,इमरान कायमखानी,जेठमल नाहटा सहित अनेक जने उपस्थित रहे।