तहलका न्यूज,बीकानेर। मानसून की एक जबर्दस्त बारिश के बाद साले की होली क्षेत्र में एक पुराना मकान धराशायी हो गया। शुक्र रहा कि किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। भारी पानी के बीच निरीक्षण के लिए निकले नगर निगम कमिश्नर की सरकारी कार रास्ते में बंद हो गई, जिसे बाद में टोह करके लाना पड़ा। ये वीडियो भी अब वायरल हो रहा है। बीकानेर में दूसरी बार मानसून की जबर्दस्त बारिश हुई। करीब 60 एमएम बारिश के बाद शहर के अधिकांश हिस्सों में पानी भर गया। कोटगेट से केईएम रोड होते हुए कलक्टरी तक पहुंचे पानी ने एक बार तो बाढ़ जैसा दृश्य बना दिया। इस दौरान साले की होली पर एक पुराना मकान ढह गया। ये मकान पक्का था लेकिन बहुत पुराना होने के कारण जर्जर हो गया था। नगर निगम ने पिछले दिनों कच्चे मकानों को गिराने के आदेश भी दिए थे लेकिन ये मकान गिरा नहीं। बारिश के चलते मकान गिरा तब रात का समय था, ऐसे में वहां कोई नहीं था। मकान गिरने से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।