तहलका न्यूज,बीकानेर। सावन के तीसरे सोमवार के साथ बीकानेर में भी शहर के शिवालयों में खासा भीड़ नजर आई। भक्त अपने आराध्य भगवान शिव की पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे और भक्ति के साथ भगवान भोले शंकर की पूजा अर्चना की। इस दौरान शहर के शिवालयों को खास श्रृंगार और रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया।अलसुबह से ही भगवान भोले शंकर का दूध,घी और पंचामृत के साथ अभिषेक का दौर शुरू हुआ,जो लगातार जारी है। इस दौरान बड़ी स ंख्या में महिलाएं युवती और पुरुष पूजा-अर्चना के लिए शिवालयों में पहुंचे। शहर के लालेश्वर महादेव मंदिर,गोपेश्वर महादेव मंदिर,काशी विश्वनाथ सहित अनेक शिवालयों में भक्तों ने सावन के तीसरे सोमवार को भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना कर पुण्य कमाया।इस दौरान शहर के प्रमुख शिवालयों में महिलाओं के लिए सावन के मौके पर खास व्यवस्था करते हुए झूले और बच्चों के लिए खेलने की व्यवस्था भी की गई। शिवालयों में जहां सोमवार को विशेष पूजा-अर्चना देखने को मिली। वहीं भक्त भी शिव रुद्री और रु द्राभिषेक के पाठ करते हुए मंदिरों में नजर आए।सावन मास में कावड़ियों की आस्था के बीच नन्हे बालक मुकुंद स्वामी ने भी सांकृतिक रीति रिवाज से भगवान शंकर को कावड़ द्वारा जल अर्पित किया। यह यात्रा हर्षोलाव तालाब से महाकालेश्वर मंदिर तक रही।

विभिन्न पदार्थों से अभिषेक
श्रावण मास के तीसरे सोमवार को काशी विश्वनाथ महादेव मंदिर में कनू मण्डल द्वारा विश्व कल्याण केलिए पं काशी नाथ ओझा के सानिध्य में 31 किलो घी का अभिषेक किया गया। अभिषेक में कनू रंगा,अशोक पुरोहित,केके छंगाणी,सागर सा,इन्दु जोशी,किसन स्वामी,नन्दु सेवग,परख रंगा आदि भक्तों ने भाग लिया।पंडित मनमोहन किराडू द्वारा स्थापित शिव शक्ति साधना पीठ में ब्रह्मा महाकालेश्वर महादेव का 15 किलो शर्करा से अभिषेक किया गया। पीठ के एडवोकेट मदन गोपाल व्यास ने बताया पंडित संदीप और बसंत किराडू के नेतृत्व में किया। अभिषेक में शंकर,राधाकृष्ण,प्रहलाद, गणेश,शुभकरण,आनंद,महावीर व अन्य भक्तगण भाग लिया।वहीं रथखाना कॉलोनी में स्थित महादेव मंदिर में पं अमित महाराज ने पूजा अर्चना कर रूद्राभिषेक कर श्रृंगार किया।गोरखधाम श्री नखत बन्ना मंदिर भिनासर में नवयुवक भक्तों के द्वारा पुष्कर जी से डाक कावड़ के द्वारा जल लाकर गोरखधाम बिना सर में रामेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया गया। योगी रामनाथ महाराज के द्वार सभी कावड़ भक्तों का माला पहनकर स्वागत किया। वही गोरख सेवा समिति के तत्वाधान में श्री नखत बन्ना महाराज का विशाल जागरण का आयोजन किया गया है। 29/7/2025 को यह आयोजन योगी रामनाथ जी महाराज के सानिध्य में 30 वर्षों से लगातार हर मां चांदनी पंचमी को भव्य जागरण का आयोजन रखा जाता है।इस जागरण में स्थानीय व बाहर से आए हुए कलाकारों के द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी जाती है।