तहलका न्यूज,बीकानेर।श्री ब्राह्मण स्वर्णकार समाज T-20 लीग क्रिकेट प्रतियोगिता में आज टॉस जीतकर पहले खेलते हुए डीसीसी ने 8 विकेट खोकर 20 ओवर में 142 रन बनाए।ओम स्ट्राइकर के देवेंन्द्र ने 3 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट लिए।देवेंन्द्र ने बल्ले से भी कमाल दिखाते हुए 29 गेंद में 50 रन बनाकर अपनी टीम को 14 वें ओवर में ही 7 विकेट से जीता दिया।मैन ऑफ़ द मैच देवेंन्द्र रहे। दूसरे मैच में बालाजी क्लब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया तो डीआरएस की टीम के चेतन ने 82 रनों की पारी खेलते हुए 20 ओवर की समाप्ति तक 4 विकेट खोकर 166 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया।बालाजी क्लब के युवा बल्लेबाज शुभम ने तूफानी पारी खेलते हुए 46 गेंद में 9 चौके और 4 सिक्स लगाकर बालाजी क्लब को 19 ओवर में मैच ही मैच जीता दिया।मैन ऑफ़ द मैच शुभम  रहे।समिति के पवन सोनी ने शुभम को 500 रूपये का नगद इनाम दिया।ओम स्ट्राइकर के देवेंन्द्र को आज के मुख्य अतिथि ब्राह्मण स्वर्णकार समाज की रम्मत मंडली के जगदीश और रामचंद्र ने खेलकूद समिति की तरफ से सर्टिफिकेट और ट्रॉफी प्रदान करके समिति को धन्यवाद देते हुए कहा कि समाज को जोड़कर रखने का बेहतरीन प्रयास किया है।इसके लिए समिति पुनः धन्यवाद की पात्र है।दूसरे मैच के मुख्य अतिथि अहमदाबाद समाज भवन के कोषाध्यक्ष लालचंद सोनी ने शुभम को मैन ऑफ़ द मैच का सर्टिफिकेट और ट्रॉफी देकर घोषणा करते हुए कहा की जल्दी ही अहमदाबाद में भी क्रिकेट प्रतियोगिता को आयोजित करके बीकानेर समाज से टीम को आमंत्रित करने का प्रयास करूँगा।जय प्रकाश सोनी की तरफ से भी देवेंन्द्र और शुभम को चांदी के सिक्के दिए गए।अच्छा प्रदर्शन करने के लिए चेतन को भी मेडल देकर प्रोत्साहित किया गया।अतिथियों को सम्मान स्वरूप स्मृति चिन्ह और सर्टिफिकेट समिति के अध्यक्ष लोकेश और पवन सोनी द्वारा दिया गया।