





तहलका न्यूज,बीकानेर। ये शाम मस्तानी म्यूजिकल ग्रुप के संरक्षक सुनील दत्त नागल ने बताया कि शहर के जाने-माने व्यवसायी,समाज सेवी एवं पंजाबी राष्ट्रीय महासभा के सचिव अनिल पाहुजा के जन्मदिन पर बोथरा कॉम्प्लेक्स मार्केट हॉल में”मस्ती के रंग अपनों के संग” गीतों से भरा कार्यक्रम का आयोजन किया । इस अवसर पर नज़राने के तौर पर पाहुजा को गुलाब के फूल,दुपट्टे,फूल मालाएं भेंट की और केक काटा गया।इस शुभ अवसर पर हॉल में मौजूद सभी लोगों ने पाहुजा को जन्म दिन की बधाई देते हुए ईश्वर से उनके लिए दिर्घायु की कामना की और व्यापारियों के हितों के लिए आवाज उठाने तथा समाजिक सरोकार में और अच्छे सेवा के कार्य करने के लिए उन्हें प्रेरित किया।इस अवसर पर बोथरा कॉम्प्लेक्स मार्केट एसोसिएशन के संरक्षक प्रदीप बादलानी,कोषाध्यक्ष सुनील तलदार, बालकिशन सोलंकी,त्रिलोक सिंह चौहान,सुनील सेठिया,रतन सिंह,जयप्रकाश,विजय सोलंकी,शांति देवी चौहान,लक्की शर्मा,मनोज कच्छावा,रामनिवास मीणा,गिरधर जोशी,देवी सिंह बडगूजर,शाकिर चौपदार,विजय शंकर गहलोत,मनीष टाक आदि मौजूद थे। इस अवसर सुनील दत्त नागल,रामकिशोर यादव और अन्य कलाकारों के द्वारा गीतों की प्रस्तुतियां दी गई।