






तहलका न्यूज,बीकानेर।गायत्री शक्तिपीठ (मणिवेदिका पीठ),पुष्कर में यज्ञ सम्राट परम पूज्य स्वामी श्री प्रखर जी महाराज के पावन सानिध्य में 200 कुण्डीय शत (100) गायत्री पुरश्चरण महायज्ञ का आयोजन 8 मार्च से 19 अप्रैल 2026 तक होना सुनिश्चित हुआ है। इस ऐतिहासिक आयोजन की तैयारियों को लेकर 15 अक्टूबर को धरणीधर मंदिर रंगमंच में विशेष विचार-विमर्श सभा आयोजित होगी,जिसकी अध्यक्षता स्वयं परम पूज्य स्वामी प्रखर जी महाराज करेंगे।कार्यक्रम को अंतिम रूप देने हेतु 14 अक्टूबर को कार्यक्रम संयोजक राजेश चुरा और विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव भंवर पुरोहित के नेतृत्व में बैठक आयोजित की गई।बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा,जिम्मेदारियों का निर्धारण तथा अधिकतम विप्रजनों की उपस्थिति सुनिश्चित करने पर चर्चा की गई। इस अवसर पर सभा स्थल धरणीधर रंगमंच में सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।कार्यक्रम संयोजक राजेश चुरा ने बताया कि परम पूज्य स्वामी प्रखर जी महाराज 14 अक्टूबर को बीकानेर पधारेंगे। 15 अक्टूबर की सभा में वे सम्मिलित होंगे,जहाँ उनका स्वागत बीकानेर के वेदपाठी विद्यार्थियों द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ किया जाएगा।संगठन से भंवर पुरोहित एवं धनसुख सारस्वत ने बताया कि बीकानेर शहर ही नहीं, बल्कि आसपास की तहसीलों और गाँवों तक समाजजनों को सूचना दी जा रही है, ताकि अधिक से अधिक विप्रजन इस पावन आयोजन में सम्मिलित हो सकें।बैठक में दीपक हर्ष (प्रदेश संगठन महामंत्री),नारायण पारीक (प्रदेश सचिव),किशन जोशी (जिलाध्यक्ष),अमित व्यास (जिला संगठन महामंत्री),चंद्रकला आचार्य (जिलाध्यक्ष, महिला प्रकोष्ठ),दिनेश ओझा (प्रदेश संगठन महामंत्री),रमेश उपाध्याय,नरेश पुरोहित,तन्नू काका,पंकज पीपलवा (जिला अध्यक्ष, युवा प्रकोष्ठ),प्रकाश उपाध्याय एवं विजय पाईवाल (युवा प्रकोष्ठ) सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।सभा में उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने संकल्प लिया कि यह महायज्ञ अधिकतम सहभागिता के साथ सफल बनाया जाएगा और इसे राष्ट्र निर्माण एवं विश्व कल्याण का प्रेरक आयोजन बनाया जाएगा।
दीपावली पर अपनों को दे शुभकामना संदेश
आपके अपने बीकानेर तहलका न्यूज पोर्टल के माध्यम से,पांच दिनों से एक सप्ताह तक महज 1100 रूपये में
अग्रिम भुगतान के साथ आज ही बुक करें। संपर्क सूत्र और फोन पे 9468768535,7014606099