तहलका न्यूज,बीकानेर। बिना ओटीपी बताएं बैंक खाते से 68480 रूपये की धोखाधड़ी का एक मामला सामने आया है। जिसमें एक गृहणी के खाते से दो बार ट्राजेक्शन कर यह राशि उड़ा ली गई है। इसको लेकर गृहणी गीता देवी सुथार ने साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई है। साथ ही रानीबाजार स्थित एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के शाखा प्रबंधक के समक्ष परिवाद पेश किया है। जिसमें पीडि़ता ने बताया है कि उनके खाते से 28 अप्रेल को दो अनाधिकृत यूपीआई लेने देनहो गया। जिसकी उसे किसी प्रक ार की जानकारी नहीं है। इसमें पहले ट्रॉजेक्शन में यूपीआई संदर्भ संख्या 511817920786 से 18480 रूपये तथा दूसरे ट्रॉजेक्शन में यूपीआई संदर्भ संख्या 511817920314 से 50000 रूपये निकाल लिये गये। यह दोनों लेने देने हंबल प्लेटफॉर्म के माध्यम से Hubble/AIRP/917020041206002 से किये गये थे। जो एयू जगतपुरा से होने बताएं जा रहे है। परिवादी सुथार ने इसकी शिकायत साइबर क्राइम पोर्टल पर भी दर्ज करवाई है। जिस पर पांच दिनों के बाद भी किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। संदेहस्पद बंगालादेशी मिले तो उन पर कार्रवाई की जाएगी।