एनएसयूआई व यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का  प्रदर्शन
तहलका न्यूज,बीकानेर। बाड़मेर में एक कॉलेज में प्रदर्शन कर दौरान पुलिस कर्मियों द्वारा अभद्रता व बदसलूकी करने के विरोध में एनएसयूआई व यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की ओर से प्रदर्शन कर जिला कलक्टर को एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में अवगत करवाया गया है कि बाडमेर में कॉलेज की अव्यवस्थाओं के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस ने दुर्व्यवहार किया। जब प्रदर्शनकारी इसकी एफआईआर लिखवाने थाने गये तो उनके ही खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। जिसके विरोध में आज जिला कलक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। प्रदर्शन करने वालों में शहर अध्यक्ष मनीराम,देहात अध्य क्ष भंवर कूकणा,प्रदेश पदाधिकारी फरमान,देवेन्द्र बिस्सा,विधानसभा प्रभारी लक्की खान सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

शारीरिक शिक्षकों का जारी है संघर्ष
तहलका न्यूज,बीकानेर। शारीरिक शिक्षक भर्ती परीक्षा 2022 में वंचित रहे अभ्यर्थियों ने माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया। वंचित अभ्यर्थियों से धरने पर मिलने पहुंचे कांग्रेसी नेता मदन गोपाल मेघवाल के सामने अपनी पीड़ा व्यक्त करते बताया कि वंचित अभ्यर्थियों को शीघ्र नियुक्ति की मांग को लेकर 13 दिसंबर से शिक्षा निदेशालय के सामने धरना दिया जा रहा है।लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है। अभ्यर्थियों का कहना है कि भर्ती परीक्षा में फर्जी डिग्रीधारी अभ्यर्थियों का चयन निरस्त कर वेटिंग सूची जारी करने के संबंध में शिक्षा निदेशक को ज्ञापन दिया जा चुका है। लेकिन अभी तक कोई संतोष जनक कार्रवाई नहीं हुई है जिसे लेकर अभ्यर्थी संघर्षरत है।

दो भाईयों पर धोखाधड़ी से गाड़ी ले जाकर बेचने का आरोप
तहलका न्यूज,बीकानेर। मामा के लड़के द्वारा धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में जेएनवीसी थाने में तिलक नगर निवासी भैरू सिंह पुत्र जसवंत सिंह ने प्रभु सिह पुत्र सुमेर सिंह,नैनू सिंह पुत्र सुमेर सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 5 जनवरी को करणी माता मंदिर के पास तिलक नगर की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपी उसके मामा के लड़के है। प्रार्थी ने बताया कि आरोपी उसकी स्कार्पियों गाड़ी कई बार उसकी गाडी मांग कर ले जाते थे और वापस दे देते थे लेकिन जब अंतिम बार लेकर गए और अब तक वापस नहीं दी। कई मर्तबा मांगने पर पता चला की आरोपियों ने उसकी गाड़ी को बेच दिया है। ुपलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दो भाईयों पर धोखाधड़ी से गाड़ी ले जाकर बेचने का आरोप
तहलका न्यूज,बीकानेर। मामा के लड़के द्वारा धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में जेएनवीसी थाने में तिलक नगर निवासी भैरू सिंह पुत्र जसवंत सिंह ने प्रभु सिह पुत्र सुमेर सिंह,नैनू सिंह पुत्र सुमेर सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 5 जनवरी को करणी माता मंदिर के पास तिलक नगर की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपी उसके मामा के लड़के है। प्रार्थी ने बताया कि आरोपी उसकी स्कार्पियों गाड़ी कई बार उसकी गाडी मांग कर ले जाते थे और वापस दे देते थे लेकिन जब अंतिम बार लेकर गए और अब तक वापस नहीं दी। कई मर्तबा मांगने पर पता चला की आरोपियों ने उसकी गाड़ी को बेच दिया है। ुपलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

एम एस कॉलेज में शुरू हुआ रोजगारपरक प्रशिक्षण
तहलका न्यूज,बीकानेर। कॉलेज शिक्षा पूरी करने जा रही जरूरतमंद बालिकाओं को स्वरोजगार उपलब्ध करवाकर आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से एम एस कॉलेज में मंगलवार से तीन माह का सिलाई एवं फैशन डिजाइनिंग तथा कम्प्यूटर ऑपरेटर का प्रमाणित कोर्स शुरू हुआ। जिसका शुभारंभ विधायक जेठानंद व्यास,महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित व भामाशाह राजेश चूरा ने किया। इस मौके पर अतिथियों ने इस प्रकार के कोर्स को बालिकाओं के लिये उपयोगी बताते हुए कहा कि कोर्स के उपरान्त बालिकाएं हुनरमंद होकर अपना जीविकोपार्जन कर सकेगी। इसके लिये रोटरी क्लब मिडटाउन द्वारा सिलाई मशीन देने को भी साधूवाद का कार्य कहा। इस अवसर पर राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ नंदिता सिंघवी ने बताया कि रोटरी क्लब मिडटाउन व स्टार्क फाउंडेशन के संयुक्त तत्तावाधान में रोजगार एवं कौशल विकास के लिये तीन माह का यह कोर्स बिल्कुल निःशुल्क रहेगा। इसके तहत दोनों कोर्स में पचास पचास छात्राओं को प्रतिदिन दो घंटे का प्रशिक्षण दिया जाएगा। कॉलेज की व्याख्याता धनवंती विश्नोई ने बताया कि प्रशिक्षण अवधि पूरी करने के बाद प्रशिक्षित छात्राओं के हुनर का प्रदर्शनी के माध्यम से प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही रोजगार मेला लगाकर उनके द्वारा तैयार उत्पादों को प्रदर्शित किया जाएगा। इस दौरान शशि वर्मा,रोटरी मिटडाउन व स्टार्क फाउण्डेश के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

45 दिन बाद भी नहीं मिल रही नियुक्ति
तहलका न्यूज,बीकानेर। वरिष्ठ अध्यापक हिन्दी विषय के परिणाम आएं 45 दिन बाद भी मंडल आवंटन व नियुक्ति नहीं मिलने से खफा अभ्यार्थियों ने आज विधायक जेठानंद व्यास से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। इन अभ्यार्थियों ने बताया कि शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों की लापरवाही के चलते डेढ़ माह बाद भी आवेदन पत्रों की जांच के नाम पर नियुक्ति देने में लेटलतीफी की जा रही है। जबकि इस कार्य में महज पांच कार्मिक ही लगे है। जिससे मंडल आवंटन व नियुक्ति का कार्य बाधित हो रहा है। विधायक ने अभ्यार्थियों को जल्द से जल्द आवंटन प्रक्रिया करवाकर नियुक्ति पत्र जारी करवाने का आश्वासन दिया।

बीकानेर रेल मंडल को मिला 240 करोड रुपए का बजट
तहलका न्यूज,बीकानेर।बजट 2024-25 में उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल पर दोहरीकरण परियोजनाओं के लिए 240 करोड रुपए का बजट आवंटन हुआ है। रेवाड़ी-बीकानेर रेल मार्ग पर चूरू-रतनगढ़ स्टेशनों के मध्य 42.81 किलोमीटर रेल मार्ग के दोहरीकरण के लिए वर्ष 2024-25 में 200 करोड रुपए का बजट आवंटन हुआ है। इस कार्य की अनुमानित लागत 422.60 करोड रुपए है।रेवाड़ी – बठिंडा रेल मार्ग पर मनहेरू-बवानी खेड़ा स्टेशनों के मध्य 31.50 किलोमीटर रेल मार्ग के दोहरीकरण हेतु 40 करोड रुपए का बजट आवंटन हुआ है। इस कार्य की अनुमानित लागत 413.09 करोड रुपए है। इस मार्ग पर रेवाड़ी से मनहेरू तक 69.02 किलोमीटर के रेल मार्ग का पहले ही दोहरीकरण हो चुका है।इनके अतरिक्त रोहतक- भिवानी रेल मार्ग पर बीकानेर मंडल के भिवानी और उत्तर रेलवे के रोहतक स्टेशन के पास डोभ बहाली स्टेशनो के मध्य 471.06 करोड़ रुपए की लागत से दोहरीकरण का कार्य भी बजट में स्वीकृत हुआ है।चूरु- सादुलपुर के मध्य 57.82 किलोमीटर के रेल मार्ग के दोहरीकरण का कार्य भी रेलवे बोर्ड द्वारा स्वीकृत हो चुका है । इस कार्य की अनुमानित लागत 468.64 करोड़ रूपए है।

जारी हुआ आठवी बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल
तहलका न्यूज,बीकानेर। पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं की ओर से करवाई जाने वाली आठवीं बोर्ड की परीक्षा के लिये टाइम टेबल की घोषणा की दी गई है। परीक्षाएं मार्च के अंतिम सप्ताह में शुरू होकर अप्रेल के प्रथम सप्ताह तक चलेगी। 28 मार्च गुरुवार को अंग्रेजी, 30 मार्च शनिवार को गणित, 1 अप्रेल सोमवार को विज्ञान, 2 अप्रैल मंगलवार को सामाजिक विज्ञान, 3 अप्रैल बुधवार को हिन्दी,4 गुरुवार को तृतीय भाषा संस्कृत, उर्दू,गुजराती, सिंधी, पंजाबी का पेपर होगा। गौरतलब रहे कि पांच फरवरी परीक्षा आवेदन की अंतिम तिथि घ् ाोषित की गई थी। जिसके बाद लोकसभा चुनाव को देखते हुए परीक्षाएं जल्द करवाने का फैसला लिया गया।

मुक्ता प्रसाद थाना इलाके में फिर चोरी
तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर के मुक्ता प्रसाद थाना इलाके में चोरी की एक ओर वारदात सामने आई है। जानकारी मिली है कि सेक्टर नं 2 में टोनी सोनी के घर यह चोरी हुई है। बताया जा रहा है कि घर वाले कही गए हुए थे कि पीछे से अज्ञात चोरों ने सैंधमारी करते हुए ताले तोड़ सामान चुरा लिया। सूचना के बाद थाना पुलिस के सुरेन्द्र कुमार व पार्षद प्रतिनिधि मौके पर पहुंचे। मौका मुआयना करने के बाद पुलिस की ओर से मकान मालिकों को घर का सामान की पड़ताल करने को कहा है। हालांकि अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि कितना सामान गया है। गौरतलब रहे कि पिछले दो दिन में यह दूसरी चोरी की वारदात है।

मंडी में लगने वाले शुल्कों से हो रहा दलहन उद्योगों का अस्तित्व खतरे में
तहलका न्यूज,बीकानेर।बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, हनुमान मल भूरा एवं भीखमचंद बाफना ने खाद्य व आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा से मिलकर दलहन पर कृषि मंडी शुल्क की दरें समाप्त अथवा कम करने तथा कृषक कल्याण शुल्क को हटाने की अनुशंसा बाबत ज्ञापन सौंपा | ज्ञापन में बताया गया कि वर्तमान में राजस्थान में दलहन पर कृषि उपज मंडी शुल्क जो कि 1.60 प्रतिशत है और कृषक कल्याण शुल्क 0.50 प्रतिशत है | इस प्रकार कुल 2.10 प्रतिशत का अधिभार लग जाता है | राज्य का दलहन आधारित उद्योग पहले से ही अति रुग्ण अवस्था में है | पडोसी राज्यों में मंडी शुल्क कम है तथा दिल्ली में मंडी शुल्क नहीं होने से राज्य की कृषि उपज यथा मोठ, मूंग, चना आदि अधिकाँश दिल्ली व अन्य राज्यों में जाकर तैयार माल (प्रोसेसिंग की गई दालें) वापस राज्य में आकर बिक्री होती है | राजस्थान में मंडी शुल्क की दर अधिक होने से यहाँ की इकाइयां पडोसी राज्यों से प्रतिस्पर्द्धा में पिछड़ रही है और यहाँ से पलायन को मजबूर हो गई है | साथ ही कृषक कल्याण शुल्क का अतिरिक्त भार लगाने से यहाँ की इकाइयों को उत्पादन कर विक्रय कर पाना संभव नहीं हो रहा है | अत: दलहन पर कृषि मंडी शुल्क की दरें समाप्त अथवा कम करने तथा कृषक कल्याण शुल्क को हटाने की अनुशंसा की जाए ताकि यहाँ का दलहन उद्योग का अस्तित्व बना रह सके |